नर्सिंग घोटाला: सड़क से सदन तक हंगामा, सिंघार ने रखा स्थगन प्रस्ताव, सरकार ने नियम बता कहा नहीं हो सकती चर्चा

कांग्रेस का प्रदर्शन – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन सोमवार को नर्सिंग घोटाले और नर्सिंग काउंसलिंग को लेकर सड़क से सदन तक जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव किया। वहीं, नर्सिंग एप्रिन पहन कर पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के नीचे बैठक कर जमकर नारेबाजी की। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराने की मांग की। इसके चलते प्रश्नकाल के बाद सदन को एक बजे तक स्थगित करना पड़ा। 

सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव रखा। जिसे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन के नियमों के खिलाफ बताते चर्चा नहीं करने की बात कही। इसकी सीबीआई जांच कर रही है। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारा मुद्दा अलग है। हमारा विषय नर्सिंग काउंसलिंग को लेकर है। इसका गठन किसने किया और इसमें कौन कौन लोग थे। 

इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से कहा कि बजट सत्र है। इसमें चर्चा के लिए अभी बहुत मौके मिलेंगे। यह मामला कोर्ट में लंबित है। इस पर नियमानुसार चर्चा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी आप जो निर्णय लें। हम चर्चा से नहीं भागते। इसके बाद पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। फिर अध्यक्ष ने एक बजे तक सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि दोनों पक्षों को सदन के अंदर और बाहर सुना। नियमों के अनुसार सदन चलता है। उन्होंने आसंदी से आश्वासन दिया कि मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद चर्चा होगी। इस पर सत्ता और विपक्ष दोनों के सदस्यों ने सहमति जताई।


सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार : सीएम

इस बीच, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन सदन की कुछ परंपराएं है। स्थगन के बजाए आगे ध्यानाकर्षण लाएं। सरकार चर्चा के लिए तैयार है। कांग्रेस विधायकों की टोका टोकी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी विषय पर डरने वाली नहीं है। न पीछे हटने वाली है। कोई उत्तेजना से बात करेगा तो यह हम भी सुनने वाले नहीं है। शालीनता से अपनी बात रखें। 


कांग्रेस शासन की जांच कर लीजिए 

सदन के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कांग्रेस शासन में नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस शासन की जांच कर लीजिए। भाजपा शासन की जांच कर लीजिए। सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 20 साल में सिस्टम ध्वस्त कर दिया। डेढ़ साल की बात कर रहे हैं, लेकिन साढ़े 18 साल की बात नहीं कर रहे। 

कांग्रेस शासन में गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई क्यों नहीं 

पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा कि कार्यवाही से बचने के लिए कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस शासन काल में गड़बड़ी हुई है तो कार्रवाई करो। ऐसा हुआ था तो भाजपा की सरकार ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की। 

300 करोड़ की वसूली का आरोप

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नर्सिंग घोटाले में पूरे प्रदेश में दो सौ-तीन सौ करोड़ रुपए की वसूली की गई। इसका जिम्मेदार तत्कालीन मंत्री विश्वास सारंग और उनकी कमेटी है। नर्सिंग काउंसलिंग ने अपने हिसाब से नियम कानून बनाए ओर उसमें फेरबदल किया। इसको लेकर ही हाईकोर्ट ने कई बार फटकार लगाई। सिंगार ने कहा कि हम चाहते है कि स्थगन के माध्यम से चर्चा कराई जाए और सभी युवाओं को न्याय मिले। उनकी परीक्षा के साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरे घोटाले के लिए हम विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग करते है। 

कौन सा घोटाला नहीं हुआ : कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने जो वादे किए हैं, उनका प्रावधान बजट में करें, जिन पर चर्चा हो। उन्होंने घोटालो को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि यहा पर कौन सा घोटाला नहीं हुआ यह प्रश्न है। घोटाले हुए यह प्रश्न नहीं है। उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होने दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि वह छिंदवाड़ा जाएंगे। 

 

विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार : राजपूत 

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि विपक्ष के पास बोलने वाले नेता नहीं बचे हैं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। हम विपक्ष के हर सवाल को जवाब देने को तैयार है। 

 

प्रदेश में कोई नहीं योजना बंद नहीं होगी : देवड़ा

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि प्रदेश में चल रही कोई भी योजना बंद नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई नहीं स्कीम भी नहीं लागू की जाएगी।  

कांग्रेस राजनीति कर रही है : शुक्ल

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस राजनीति कर रही है। नर्सिंग घोटाले की जांच चल रही है। सीबीआई खुद इस मामले में जाचं कर रही है। कांग्रेस ऐसे मुद्दे को हवा दे रही है, जिसकी पहले ही सरकार जांच कराने का आदेश दे चुकी है।

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News