पढ़ें 14 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

10: 47 PM, 13-Nov-2022

MP News: भोपाल में बेसहारा 78 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हबीबगंज थाना पुलिस ने बताया कि 78 वर्षीय महिला हनुमान मंदिर के पास झुग्गी बनाकर रहती है। मंदिर में आने जाने वाले लोगों के भोजन देने से उसका गुजारा चलता है। आरोपी भी मंदिर के पास ही बैठकर भीख मांगता था। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि 26 अक्टूबर की रात वह झुग्गी में अकेली थी। झुग्गी में दरवाजा नहीं है। आरोपी झुग्गी में घुस आया और दुष्कर्म किया और भाग गया।
  और पढ़ें

10: 42 PM, 13-Nov-2022

MP News: कोरोना काल में हादसे में आंगनबाड़ी सेविका की हो गई थी मौत, हाईकोर्ट ने दिया 50 लाख के मुआवजे का आदेश मृतक आंगनबाड़ी सेविका की बेटी ने हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना का आवेदन खारिज करने को लेकर चुनौती दी थी। उसने बताया कि उसकी मां पोषाहार वितरित करने जा रही थी, तभी गिरकर घायल हो गई और उनकी जान चली गई। और पढ़ें

09: 40 PM, 13-Nov-2022

MP News: सीएम के खास डॉ. गोयनका ने की कमलनाथ की तारीफ, पूर्व सीएम ने बताया संकट में शिवराज ने मांगी थी मदद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कोविड के समय मेरा विधानसभा में मजाक उड़ाया गया था। जब मैंने कहा था कि कोरोना सामने है। मैं इंटरनेशनल अखबार और जर्नल पढ़ता था। उसमें कोविड की भयंकर समस्या सामने आने के बारे में बताया गया। जब मैंने कहा कि कोविड की तैयारी करनी है तो कहा गया कि कोरोना नहीं यह तो कमलनाथ का डरोना है।  और पढ़ें

09: 33 PM, 13-Nov-2022

MP News: जनवरी तक माधव नेशनल पार्क में आएंगे टाइगर, सांसद केपी यादव ने की प्रोजेक्ट की समीक्षा सांसद डॉक्टर केपी यादव ने टाइगर प्रोजेक्ट के कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जनवरी में सबसे पहले नर और मादा टाइगर जोड़ी को नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा। और पढ़ें

08: 37 PM, 13-Nov-2022

MP News: भांजियों से मिलने के लिए मामा शिवराज ने रुकवा दिया काफिला, छात्राओं से जाना पढ़ाई-लिखाई का हाल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छात्राओं को खूब पढ़ने का संदेश दिया और रवाना हो गए। वहीं सीएम रविवार की रात को महुआ कोठी में विश्राम करेंगे। और पढ़ें

07: 43 PM, 13-Nov-2022

Suicid Case:हैदराबाद के वैज्ञानिक की संदिग्ध मौत, होटल में रुके थे शहर केे एक होटल में एक वैज्ञानिक का शव मिला है। वैज्ञानिक का नाम ब्रजगोपाल राव शर्मा है। वे शहर की एक निजी लैब में दवाइयों से जुडी रिसर्च की टीम में शामिल थे। पुलिस स्थानीय परिचितों से भी पूछताछ कर रही है और शर्मा के परिजनों को भी सूचना दी है।

और पढ़ें

06: 48 PM, 13-Nov-2022

MP News: कार्यकर्ताओं से पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बोले-मुझे ही मान लो विधायक, जानिए क्या है वजह मंत्री महेंद्र सिसोदिया पिछोर और खनियांधाना के दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं की सब बात सुनेंगे। जनता से जुड़े जो काम होंगे, उन्हें वे करेंगे। और पढ़ें

06: 37 PM, 13-Nov-2022

MP News: विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर मंत्री ने गाड़ी रुकवाई, लुहार परिवार से हाल-चाल पूछे और लोहा पीटने लगे मध्यप्रदेश के लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं। रविवार को भी उन्होंने ऐसा कुछ किया कि जिसने देखा देखता रह गया।  और पढ़ें

06: 40 PM, 13-Nov-2022

MP News: कमलनाथ के इंदौर सम्मान विवाद में कांग्रेस ने मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा को हटाया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नरेंद्र सलूजा से नाराज चल रहे है। सूत्रों के अनुसार इंदौर घटना मामले में कमलनाथ ने जांच कराई। जिसमें नरेंद्र सलूजा का नाम सामने आया है। इसके चलते ही उनपर कार्रवाई की गई है। इसके बाद शनिवार को उनको पीसीसी मुख्यालय नहीं आने का मैसेज करा दिया गया। और पढ़ें

06: 16 PM, 13-Nov-2022

Indore Crime: नशे में भी मिलावट, अफीम में प्रतिबंधित दवाएं मिलकर बेचते थे इंदौर में नशा बेचने वाले एक गिरोह को भांडाफोड़ पुलिस ने किया है। गिरोह मिलावट कर नशा बेचता था। पहले 12 लोग इस गिरोह के पकड़े जा चुके है। अब मुख्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।  और पढ़ें

06: 02 PM, 13-Nov-2022

Indore Crime: नशे में भी मिलावट, अफीम में प्रतिबंधित दवाएं मिलकर बेचते थे इंदौर में नशा बेचने वाले एक गिरोह को भांडाफोड़ पुलिस ने किया है। गिरोह मिलावट कर नशा बेचता था। पहले 12 लोग इस गिरोह के पकड़े जा चुके है। अब मुख्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।  और पढ़ें

05: 49 PM, 13-Nov-2022

MP News: भिंड में चिकनगुनिया ने पसारा पांव, एक ही गांव में 100 से अधिक मरीज मिले, अर्लट मोड पर स्वास्थ्य विभाग अब तक डॉक्टरों की टीम ने दो गांव शंकरपुरा और सुखवासीपुरा में जांच किया है। शंकरापुरा के 85 लोगों के सैंपल पॉजिटव मिले हैं। जिसके बाद मलेरिया विभाग की दो टीमें भिंड शहर की मॉनिटरिंग में लगी हुई है। और पढ़ें

05: 30 PM, 13-Nov-2022

Project Cheetah: कूनो में चीतों के लिए सामने आया नया खतरा, बाड़े के पास टहलता मिला तेंदुआ कूनो नेशनल पार्क में चीतों के लिए एक खतरा पैदा हो गया है। एक तेंदुएं को चीतों के बाड़े के पास टहलते देखा गया है। यह तेंदुआ नामीबिया से लाए गए चीतों के लिए एक खतरा हो सकता है।  और पढ़ें

04: 55 PM, 13-Nov-2022

MP News: दमोह के थाने में आरक्षक का हाईवोल्टेज ड्रामा, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं को दी गालियां,Video Viral कुम्हारी थाना प्रभारी ने आरक्षक को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने एक न सुनी। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने डीजीपी और गृह मंत्री से आरक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। और पढ़ें

03: 21 PM, 13-Nov-2022

MP News: कमलनाथ का पीछा नहीं छोड़ रहा सिख दंगा, जानिए क्यों राजनीति को ही उन्होंने बता दिया ‘टुच्ची’ भारत जोड़ो यात्रा में कमलनाथ ने बीजेपी को आमंत्रित करने के सवाल पर कहा कि वह सभी को आमंत्रित कर रहे है। अपने देश का तिरंगा झंडा उठाने में बीजेपी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा भाजपा वाले और बाकी लोग भी आकर यात्रा में जुड़ें। और पढ़ें

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News