पढ़ें 9 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

11: 27 PM, 09-Nov-2022

Jabalpur: पूर्व बिशप पीसी सिंह की बेटी ईओडब्ल्यू के रडार में, पांच करोड़ में किया था एमबीबीएस कोर्स प्रकरण की जांच में यह बात सामने आई है कि पूर्व बिशप की बेटी प्रियंका ने हैदराबाद से एमबीबीएस का कोर्स किया था। एमबीबीएस कोर्स में दाखिला के लिए बड़ी डोनेशन दी गई थी। कोर्स पूरा करने में पांच करोड़ रुपये व्यय हुए थे। और पढ़ें

09: 56 PM, 09-Nov-2022

MP News: पुलिस से मुठभेड़ में डकैत के पैर में लगी गोली, 60 हजार रुपये का इनामी गुड्डा गुर्जर गिरफ्तार ग्वालियर पुलिस ने 60 हजार रुपये के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस और डकैत गुड्डा के बीच भंवरपुरा के जंगल में मुठभेड़ हुई। इस दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। और पढ़ें

09: 15 PM, 09-Nov-2022

MP News: शराब की बोतल और चखने के पैसे न देने पर युवकों ने ठेका कर्मचारी को पीटा, दुकान में रखा कैश भी ले गए पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि कुछ युवकों ने उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके साथ ही युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और पढ़ें

09: 34 PM, 09-Nov-2022

Indore News: नए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने किया पदभार ग्रहण, बोले-इंदौर मुख्यमंत्री के सपनों का शहर इंदौर के नए कलेक्टर ने कहा कि प्रोजेक्टों के लिए आवश्यकता होने पर नियमानुसार बाधक निर्माण तोड़े जाएंगे। और पढ़ें

08: 21 PM, 09-Nov-2022

Bhopal News: भोपाल में बेटे ने मां की रॉड और बल्ले से पीट पीटकर हत्या कर दी, यूट्यूब पर देखता से ब्लैक मैजिक पुलिस ने बताया कि अब्दुल ने पूछताछ में बताया कि क्रिकेट बेट और रॉड से हमला किया। घटना रात 9 से 9.30 बजे के बीच की है। उस समय उसकी मां डायनिग टेबल पर बैठी थी। उसने बताया कि उस समय उसे लगा कि उसकी मां के अंदर किसी की आत्मा आ गई है। और पढ़ें

08: 24 PM, 09-Nov-2022

MP News: रिसॉर्ट के कमरे में मिली खून से सनी युवती की लाश, फर्जी आईडी देकर युवक के साथ रुकने आई थी युवती एक युवक के साथ आई थी। युवती की कलाई की नस कटी हुई थी और गले में गंभीर चोट के निशान थे। उसके साथ आया युवक फरार है। और पढ़ें

08: 42 AM, 09-Nov-2022

MP News: कैबिनेट ने मुख्यमंत्री अन्न दूत योजना को मंजूरी दी, पराली से भूसा बनाने मशीनों पर 50% सब्सिडी मिलेगी किसानों को मध्य प्रदेश सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। अब सरकार नरवाई को रोजगार से जोड़ने की योजना लेकर आई है। सरकार नरवाई (पराली) को भूसा बनाने के लिए मशीनों पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देगी। बड़े किसानों, गौ शाला को 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। और पढ़ें

07: 19 PM, 09-Nov-2022

Indore News: फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की मांग, लोगों ने किया चक्काजाम, सब्जी वाले की इस हरकत पर भड़के संचार नगर क्षेत्र में रहवासियों ने अफसरों से कहा कि रात के समय पुलिस गश्त कम होती है। इसका फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं। कई बार कॉलोनी में चोरी भी हो चुकी है। कॉलोनी सुरक्षित रहे, इसलिए रहवासियों ने घरों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, लेकिन अपराधियों में फिर भी डर नहीं है। और पढ़ें

07: 08 PM, 09-Nov-2022

MP News: सभी राज्यों में दिखाई देगी शासकीय माध्यमिक शाला कोड़ियाछितू की स्मार्ट क्लास की झलक, खूब हो रही सराहना दिल्ली से आई डेलिगेशन टीम ने शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके की खूब तारीफ की है। इसके साथ ही बच्चों की भी तारीफ की। बच्चों ने डेलिगेशन के सभी प्रश्नों के सही जवाब दिए हैं। और पढ़ें

06: 11 PM, 09-Nov-2022

Chhatarpur News: नाबालिग लड़की से थाने में मारपीट का मामला, एसपी ने आरोपी दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित पीड़िता ने लुगासी चौकी प्रभारी राजकुमार तिवारी और नौगांव थाने में पदस्थ एसआई जनक नंदिनी पांडे पर मारपीट के आरोप लगाए थे। वहीं घायल लड़की को ग्वालियर के अस्पताल रेफर किया गया था। और पढ़ें

05: 51 PM, 09-Nov-2022

MP News: सलकनपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, रात भर शिव मंदिर में रुकीं, सुबह किए माता के दर्शन उमा भारती के रात भर मंदिर में रुकने को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ कि वे धरना पर बैठ गई हैं। रातभर सलकनपुर में पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। और पढ़ें

05: 16 PM, 09-Nov-2022

Bhopal: आज शाम से चालू हो जाएंगी स्ट्रीट लाइट, प्रभारी मंत्री ने आगे से ऐसी स्थिति नहीं बनने के दिए निर्देश भोपाल में पिछले 11 दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद होने पर प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक लिया और उन्हें ऐसी स्थिति दोबारा नहीं बनने देने के निर्देश दिए। और पढ़ें

05: 02 PM, 09-Nov-2022

Guna: दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हादसा गुना जिले के बीनागंज इलाके के ग्राम मोइखेजरा के पास नेशनल हाईवे 46 पर हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।  और पढ़ें

04: 43 PM, 09-Nov-2022

MP News: छिंदवाड़ा में बुजुर्ग और अधेड़ ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, मानसिक तनाव से जूझ रहे थे दोनों छिंदवाड़ा के दो अलग-अलग जगहों पर एक अधेड़ और बुजुर्ग ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। और पढ़ें

04: 25 PM, 09-Nov-2022

MP News:हाथ का दर्द खत्म करने के लिए युवक ने पिया लौकी का जूस और हो गई मौत, जानें क्यों इंदौर में एक युवक की जंगली लौकी का ज्यूस पीने के बाद मौत हो गई। उसने अपने हाथ का दर्द मिटने के लिए यह तरीका आजमाया था। यह इलाज उसने यूट्यूब पर सर्च किया था।

और पढ़ें

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News