अमर उजाला
Sun, 24 September 2023
खजराना गणेश इंदौर के खजराना का गणेश मंदिर की ख्याति देश-विदेश तक फैली है. इस मंदिर का निर्माण मालवा की शासिका देवी अहिल्या बाई होलकर ने कराया था.
चिंतामन गणेश, उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी में भगवान गणेश तीन रूपों चिंतामन, इच्छामन और सिद्धिविनायक के रूप में विराजे हैं, यहां दूर-दूर से भक्त बप्पा का दर्शन और आशीष करने पहुंचते हैं.
चिंतामन गणेश, सीहोर सीहोर में भगवान गणेश का करीब 2000 साल पुराना मंदिर है. इस मंदिर की स्थापना राजा विक्रमादित्य ने कराई थी. यहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है.
बाढ़ वाले गणेश, विदिशा विदिशा जिले में बाढ़ वाले गणेश जी का मंदिर है, इस मंदिर से सीएम शिवराज की अगाध आस्था जुड़ी है, वे हर वर्ष गणेशोत्सव में यहां पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं.
अष्टभुजाओं वाले गणेश दमोह के तेजगढ़ में गौरेया नदी के किनारे भगवान गणेश की अष्टभुजाओं वाली दिव्य प्रतिमा स्थापित है. प्रतिमा करीब 700 वर्ष पुराना बताई जाती है.
सुप्तेश्वर गणेश मंदिर जबलपुर में एक पहाड़ी पर करीब 50 फीट ऊंचे गणेश जी स्थित हैं, जिन्हें सुप्तेश्वर गणेश के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि यहां गणेश जी कल्कि अवतार में विराजे हैं.
शादी के लिए उदयपुर को ही क्यों चुनते सेलिब्रिटी
Read Now