न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 08 Feb 2023 05: 06 PM IST
मध्यप्रदेश के सागर में ‘संत रविदास महाकुंभ’ का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने सागर जिले के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर बनाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा है।
बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सागर जिले में आयोजित ‘संत रविदास महाकुंभ’ में 291 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में आयोजित ‘संत रविदास महाकुंभ’ के मंच पर विराजमान साधु-संतों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम शिवराज ने कहा कि संत रविदास जी महाराज सद्बुद्धि देते रहें। वो इतने बड़े संत थे, जिनकी शिष्या मीराबाई भी थीं। कई राजा भी शिष्य थे। मध्यप्रदेश की धरती पर संत रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर बनना चाहिए। सागर के पास हमने जमीन देख ली है। हम घोषणा करते हैं कि संत रविदास जी का भव्य मंदिर 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। उन्होंने जो शिक्षा दी है, वो भी वहां उकेरी जाएंगी, सारे प्रसंग उकेरे जाएंगे। यह प्रक्रिया आज ही प्रारंभ होती है।
जैसा संत रविदास ने कहा, मोदीजी और मैं ऐसी ही सरकार चला रहे हैं
गांव-गांव में विकास यात्राएं निकल रही हैं। जो पात्र नागरिक शासन की योजनाओं से छूट गए हैं उनके नाम विकास यात्रा में जोड़ दिए जाएंगे। हमने तय किया है कि मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत गरीबों को भूमि का मालिक बनाया जाएगा। पिछले ढाई साल में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 6 लाख 69 हजार 25 अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 5 हजार 18 करोड़ 77 लाख रुपये दिया गया है। विकास यात्राएं पूरे मध्यप्रदेश में जारी हैं। मुझे बताते हुए खुशी है कि विकास यात्राओं में लगभग 4,088 लोकार्पण और 3,049 भूमि पूजन किए जा चुके हैं। यात्रा के दौरान 40,956 आवेदन मिले हैं, जिसमें से अब तक 34,234 आवेदन स्वीकृत भी किए जा चुके हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि आज मेरी जहां नज़र जा रही है, वहां संत दिखाई दे रहे हैं। मैं ऐसे सभी संतों को प्रणाम करता हूं। आज मैं आप सभी से एक सलाह करना चाहता हूं। संत रविदास जी महाराज अद्भुत संत हुए हैं। प्रभुजी, तुम चंदन, हम पानी। प्रभुजी, तुम दीपक, हम बाती। प्रभुजी, तुम स्वामी, हम दासा। रविदास जी ने कहा है कि ऐसा राज होना चाहिए, जहां कोई भूखा न सोये, सभी को अन्न मिले, कोई छोटा-बड़ा न हो, ऊंच-नीच न हो, जात-पात न हो, सभी समान रहें, तभी रविदास प्रसन्न होंगे। यही रविदास जी का दर्शन और सीख है। जब उन्होंने कहा कि छोट-बड़ सब सम रहें, मतलब स्त्री और पुरुष में भेद न हो। जैसा संत रविदास ने कहा है, मोदी जी और मैं ऐसी ही सरकार चला रहे हैं।
गरीब परिवार को रहने के लिए जमीन हम देंगे
सीएम शिवराज ने कहा कि बहनों को भी न्याय मिलना चाहिए। बहनों और माताओं को मजबूत और सशक्त होना चाहिए, उनके हाथों में भी पैसे होना चाहिए। बहन के पास पैसे हों, तो वो एक पैसा फालतू खर्च नहीं करेगी। मध्यप्रदेश में हर गरीब और मध्यमवर्गीय बहन के खाते में हम 1,000 रुपये प्रतिमाह डालेंगे। अब लाड़ली बहना योजना आ रही है। मोदी जी ने भी कहा है, सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास। आज जरा सोच कर देखो, कांग्रेस बड़ी बात करती है, कभी गरीबों को मुफ़्त में अन्न नहीं दिया। हमने अपना कर्तव्य समझकर गरीबों को मुफ़्त अन्न दिया। हमारी विकास यात्राएं निकल रही हैं। अगर कोई वंचित रह गया हो, कोई का नाम छूट गया हो, तो हर एक का नाम जोड़ दिया जाएगा। नगर निगम के चुनाव में सारे एससी वार्ड भाजपा जीती थी, मुझे कहते हुए गर्व है। शिवराज ने कहा कि वर्षों से हमारे जो गरीब अनुसूचित जाति के भाई-बहन रह रहे हैं, उनको उस जमीन का हम पट्टा देंगे और मालिक बनाएंगे। केवल शहर ही नहीं, गांव में भी हमने तय किया है मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत गरीब परिवार को रहने के लिए जमीन का टुकड़ा दिया जाएगा। टीकमगढ़ में हमने 10,800 पट्टे बांटे थे। सरकारी जमीन नहीं मिली, तो खरीद कर बाटूंगा।
कमलनाथ पर साधा निशाना
कमलनाथ जी तो आए थे 15 महीने के लिए, वो अपने ही विधायकों की नहीं सुनते थे। यहां पर एक मर्डर हुआ था, जब कमलनाथ की सरकार थी, हमने आंदोलन किया लेकिन कमलनाथ जी के कान में जू तक नहीं रेंगा! जो बहन विधवा हुई थी, उसे 8.75 लाख रुपये हमने अपनी सरकार बनते ही दिए थे। कमलनाथ ने भी संत रविदास जी का कार्यक्रम किया, लेकिन न उनके सामने झुके और न ही संतों का सम्मान किया। संतों का अपमान कमलनाथ ने किया। मैं पूछना चाहता हूं कि एससी के लिए कमलनाथ ने क्या काम कर दिया? सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अपना हिसाब आपको देता हूं। पिछले ढाई साल में पीएम आवास योजना में 6.69 लाख अनुसूचित जाति के भाई-बहनों को 5,018.77 करोड़ रुपये दिए। स्वच्छ भारत मिशन में व्यक्तिगत शौचालय के लिए 12 लाख लोगों को 71 करोड़ रुपये दिए। आजीविका मिशन की बहनों को 99.54 करोड़ रुपये दिए। 1.55 लाख लोगों को पीएम आवास योजना शहरी के तहत 1,295 करोड़ रुपये दिए। लाड़ली लक्ष्मी योजना में करीब सात लाख बेटियों को लाभ दिया। पीएम मुद्रा योजना में 37 लाख से ज्यादा भाई-बहनों को 5,958 करोड़ रुपये दिए। हमारे बेटे-बेटियों का एडमिशन कहीं भी हो, उनकी फीस मैं भरवाऊंगा। बच्चों की पढ़ाई पर हमने ध्यान दिया। सभी योजनाओं में मिलाकर 14,300 करोड़ रुपये एससी समाज के लिए खर्च किए हैं। भाजपा की सरकार केंद्र और प्रदेश में लगातार आपके कल्याण के लिए काम कर रही है।
कांग्रेस कर रही थी षड्यंत्र
कांग्रेस ने हम पर अंग्रेजी लाद दी थी, हमारे बच्चे तो अंग्रेजी नहीं समझते, इसलिए डाक्टर-इंजीनियर नहीं बन पाते! यह एक षड्यंत्र था। हमने तय किया है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी माध्यम में होगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज प्राइवेट अस्पताल में दिया जाएगा। एससी की जिन बेटियों को साइकिल नहीं मिली, उनको 11वीं में जाने पर 3,900 रुपये दिए जाएंगे। अब एससी के जो बच्चे हैं, उनको अभी तक स्कॉलरशिप की सीमा 6 लाख रुपये वार्षिक थी। यह सीमा बढ़ाकर हम 8 लाख रुपये कर रहे हैं। अनुसूचित जाति में जो विदेश में अगर पढ़ते हैं, तो उसकी अनुमति भी दी जाएगी।
रविदास जी की जन्मस्थली पर भेजेंगे ट्रेन
संत रविदास जी का काशी में जन्म हुआ, वहां हम तीर्थ यात्रा की ट्रेन भेजेंगे। औद्योगिक क्षेत्रों में जो उद्योग लगाना चाहते हैं, इसके लिए 20% भूमि एससी-एसटी के लिए आरक्षित की जाएगी। दलित उद्योगपतियों के संगठन DICCI को हम एक क्लस्टर अलग से देंगे। पेट्रोल पंप ऑर्डर आवंटित हो गया और जमीन नहीं मिलती। इसके लिए उन्हें भूमि देना हम सुनिश्चित करेंगे। हमारे उद्यमी बच्चों के लिए विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। अब मैनहोल की सफाई मशीनों से होगी, इंसान नहीं करेंगे। भंडारक्रय नियमों में परिवर्तन करके हम एससी के उद्योगपतियों को सर्विस और ट्रेडिंग सेंटर में भी छूट देंगे। मैं विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं, जो भी बात संत रविदास जी महाराज ने कही, उनका पालन हम करेंगे। सारे काम करने के लिए मुझे आपका साथ और संतों का आशीर्वाद चाहिए।