Amarnath यात्रा हुई शुरू

दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और नुनवान आधार शिविरों से शनिवार को रवाना हुआ. इसके के साथ शनिवार को वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई. यात्रा 19 अगस्त को संपन्न होगी.

जय बाबा बर्फानी…अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था 4 यात्रा 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और 14 किमी लंबे बालटाल मार्ग से शुरू हुई. अमरनाथ यात्रा के लिए यह दोनों ही पारंपरिक रास्ते हैं.

#WATCH | Srinagar, Jammu and Kashmir: The annual pilgrimage to Amarnath shrine began today. This year, the 52-day-long pilgrimage would culminate on August 19.

(Visuals from Srinagar base camp) pic.twitter.com/A1aMakM3PQ

— ANI (@ANI) June 29, 2024 दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रियों के जत्थों को संबंधित उपायुक्तों तथा पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने रवाना किया गया है. शुक्रवार सुबह जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास आधार शिविर से 4,603 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया गया.

जय बाबा बर्फानी…अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था 5 तीर्थयात्रियों के कश्मीर घाटी पहुंचने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. तीर्थयात्री गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग की पूजा-अर्चना करेंगे.

जय बाबा बर्फानी…अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था 6 यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News