कांग्रेस नेता नितिन उपाध्याय ने बताया कि अमरवाड़ा विधानसभा में खुलेआम भाजपा कार्यकर्ता आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन, इसे लेकर अधिकारी और नोडल अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से की है, खुलेआम मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब और पैसे बाटे जा रहे हैं। विस्तार Follow Us
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव का प्रचार खत्म हो गया है। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी के बीच कांग्रेस और गोंडवाना के द्वारा भाजपा पर शराब और पैसे बांटने का आरोप लगाया गया है। पहला आरोप गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देव रावेंन भलावी ने लगाया है। उन्होंने कहा कि ओझल ढाना में गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दो लोगों को रंगे हाथों भाजपा की शराब बांटते हुए पकड़ा। मौका मिलते ही वे गाड़ी और चार पेटी शराब छोड़कर भाग गए। पुलिस वाले उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। कांग्रेस ने भी भाजपा पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ प्रभारी नितिन उपाध्याय ने अपनी शिकायत में बताया कि भाजपा द्वारा खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं। मंत्री और कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा खुलेआम लोगों को 500 दिए जा रहे हैं, जिसकी शिकायत प्रेक्षक और निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से की गई है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने लगाया आरोप
गोंडवाना के प्रत्याशी देव रावन भलावी ने आरोप लगाते हुए बताया कि खुलेआम अधिकारी और कर्मचारी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। पैसे और शराब बांटने की शिकायत के लिए अधिकारियों को फोन लगाया जाता है तो वह फोन तक रिसीव नहीं करते हैं। ऐसे में कैसे चुनाव निष्पक्ष होगा।
कांग्रेस बोली- भाजपा कर रही आचार संहिता उल्लंघन
अधिवक्ता नितिन उपाध्याय ने बताया कि अमरवाड़ा विधानसभा में खुलेआम भाजपा कार्यकर्ता आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन, इसे लेकर अधिकारी और नोडल अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से की है, खुलेआम मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब और पैसे बाटे जा रहे हैं।