Anuppur News: सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, पांच घंटे जाम रहा नेशनल हाईवे

हाईवे पर बैठे मृतका के परिजन। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे पर बदरा तिराहे के पास सड़क पर शव रखकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ विरोध करने लगे। इस कारण शाम करीब 7: 00 बजे से रात 12: 00 बजे तक नेशनल हाईवे जाम रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दूसरी और पुलिस और प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर के सड़क पर डटे रहे।

यह है मामला? 

बीते दिन एचआरसी कंपनी की हाईवा फ्लाई ऐश (राखड) लेकर बंद पड़ी हरद ओसियम खदान जा रही थी। इस दौरान कुशियरा रेलवे अंडर ब्रिज के लगे बेरिकेट से पहले हाईवा क्रमांक एमपी  34 एच 1080 ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला प्रीति शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया, जहां से जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान  प्रीति की 28 जून को मौत हो गई। भालूमाड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। 

5 घंटे बाधित रहा नेशनल हाईवे  

28 जून की देर शाम जबलपुर से महिला का शव आते ही परिजनों और समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे बदरा एनएच 43 पर चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। आनन-फानन में जिले का प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ पहुंचा। करीब पांच घंटे की समझाइश के बाद परिजन माने और सड़क से हटे। 


एक लाख की सहायता दी

तहसीलदार अनुपम पांडे ने बताया कि परिजनों की मांग के आधार पर तत्काल 1 लाख की सहायता राशि और मोजर वेयर कंपनी में एक व्यक्ति की नौकरी दी जाएगी। आश्वासन के जाम लोग सड़क से हट गए। इस जाम में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी समेत सैकड़ों लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News