कोतमा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
अनूपपुर जिले कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम जर्राटोला में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या और उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तब सामने आया जब दिनेश बैगा की पुत्री रेखा बैगा अपने घर के सामने लगे हैंडपंप से पानी भरने गई। उसी समय आरोपी नान दाऊ बैगा ने उससे विवाद करना शुरू कर दिया।
हल्ला सुनकर रेखा का भाई मोहन उर्फ दीपू (18) और उसके माता-पिता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी से विवाद का कारण पूछा। इस पर आरोपी और भी उत्तेजित हो गया और घर जाकर टांगी (कुल्हाड़ी) लेकर आया। उसने बिना सोचे-समझे दिनेश बैगा के सिर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले से दिनेश के सिर से अत्यधिक खून बहने लगा, और वह घटनास्थल पर ही अचेत हो गया।
दिनेश के बेटे मोहन उर्फ दीपू को भी आरोपी ने टांगी से मारा, जिससे उसके सिर के पीछे चोट आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया। हालांकि, उपचार के दौरान दिनेश बैगा की मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। दो अलग-अलग टीमों को संभावित स्थानों पर भेजा गया, और अंततः आरोपी नान दाऊ बैगा को जर्रा टोला के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।