Barwani News: तेज बारिश से बचने के लिए मवेशी चरा रहे पांच लोगों ने ली पेड़ की शरण, बिजली गिरने से एक की मौत

बड़वानी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 की मौत, 4 घायल

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ ब्लॉक के ग्रामीण अंचल में तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो बच्चों एवं एक बुजुर्ग सहित चार गम्भीर घायल हुए हैं। यह सभी तालाब के पास मवेशी चरा रहे थे। अचानक यह हादसा हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना। क्षेत्रवासियों की अस्पताल में भीड़ जुट गई। हालांकि, घायलों का फिलहाल बड़वानी के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बड़वानी जिले के अंजड़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सजवाय में गुरुवार शाम उस वक्त मातम पसर गया जब बिजली गिरने से मौतों की खबर फैली। गांव के तालाब किनारे मवेशी चराने के दौरान तेज बारिश से बचने के लिए पांच लोगों ने एक पेड़ का आसरा लिया था। वहां बिजली गिर गई। गांव के ही 18 वर्षीय युवक शिवम पिता विक्रम ठाकुर की मौत हो गई। वह तालाब किनारे भैंस चरा रहा था। शिवम को तुरन्त अंजड़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बकरी चरा रहे चार अन्य लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं। इनमें 70 वर्षीय नाती बाई पति दीवान, 18 वर्षीय अरुण पिता सीमा के साथ आठ वर्षीय वेदिका पिता करण और 10 वर्षीय बालक अंकुश पिता कालू को भी अंजड़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया। चारों गम्भीर घायलों को बड़वानी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  

इस घटना की जानकारी देते हुए ग्राम सजवाय के खेत मालिक संतोष परमार ने बताया कि उनके खेत के पास स्थित तालाब पर शिवम भैंस चरा रहा था। वहां बिजली गिर गई। इसकी चपेट में वह आ गया और उसकी मौत हो गई। वहां पर तीन-चार लोग और थे, वह सब भी घायल हैं। वह सब भी वहां बकरी चरा रहे थे। ग्राम सजवाय के ही सरपंच सुकन अवस्या ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद एक के बाद एक पांचों को अंजड़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था। डॉक्टरों ने एक को मृत बताकर चार को बड़वानी रेफर कर दिया।

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News