क्राइम ब्रांच ने पकड़ी नशीले पदार्थ की खेप – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
ओडिशा से भोपाल में गांजे की तस्करी करने आए महिला के साथ आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 20 लाख का 13.3 किलो गांजा जब्त किया है।
राजधानी भोपाल में लगातार नशीले पदार्थ की तस्करी बढ़ती जा रही है। आश्चर्य की बात है कि पुलिस की इतनी चौकसी के बाद भी दूसरे राज्यों से मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ पहुंच रहा है। क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 20 लाख रुपये कीमत का 13.3 किलोग्राम गांजा जब्त किया। आरोपी फैज मोहम्मद और महिला आरोपी संजना ठाकुर को भोपाल के गांधी नगर में एयरपोर्ट रोड के पास से प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पकड़ा गया।
कम मात्रा में रियायती दामों पर बेच रहे थे गांजा
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों ओडिशा से भोपाल में गांजा की तस्करी कर रहे थे और इसे कम मात्रा में रियायती दामों पर बेच रहे थे। जांच जारी है और पुलिस गांजा के स्रोत और ड्रग रैकेट की सीमा की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
एक 20 और दूसरा 21 साल के हैं गांजा तस्कर
आरोपी 21 साल का फैज मोहम्मद भोपाल के गौतम नगर का रहने वाला है। वह 12वीं तक पढ़ा-लिखा है। आपराधिक रिकॉर्ड को देखें तो आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत पिछले मामले भी हैं। वहीं 20 साल की संजना ठाकुर जामनी टोला, सुहागपुर, नर्मदापुरम, एमपी की रहने वाली है। वह 9वीं पास है। मैकेनिकल क्लर्क के पोस्ट पर काम करती है उसका पुराना कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
ऐसे पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने बिछाया जाल
क्राइम ब्रांच को ड्रग डील के बारे में सूचना मिली और आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी ज्यादा देर तक पुलिस से बच नहीं पाए और पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया। जब्त किए गए गांजे की कीमत 20 लाख है और इसका वजन 13.3 किलोग्राम है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस गांजे के स्रोत और ड्रग रैकेट की सीमा की जांच कर रही है।