न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 20 Sep 2023 08: 21 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक युवक अपनी 11 मांगों को लेकर भोपाल के बिजी रहने वाले ज्योति टाकीज सर्कल स्थित टॉवर पर चढ़ गया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा। भोपाल में तिरंगा लेकर टॉवर पर चढ़ा युवक। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
राजधानी भोपाल के ज्योति टॉकीज चौराहे पर आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवक तिरंगा झंडा लेकर टॉवर पर चढ़ गया। बाद में उसे एमपी नगर पुलिस ने समझाइश के बाद जेसे तेसे नीचे उतारा। युवक के नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाने ले गई।
युवक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख, सलमान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह जैसे तमाम अभिनेताओं पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहा था, जो तंबाकू, शराब या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का विज्ञापन करते हैं।
दरअसल, राजधानी के इस व्यस्ततम चौराहे पर यह ड्रामा करीब डेढ़ घंटे चला। जब अर्जुन आर्य नाम का ये 29 वर्षीय युवक शाम करीब 5 बजे टॉवर पर चढ़ गया। युवक ऊपर से अपनी मांगों के संबंध में पेंपलेट्स फेंकने लगा। इन पेंपलेट्स में सरकार से 11 मांगें की गई थीं। युवक को खुद को समाज सेवी बता रहा था। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब राजधानी भोपाल में कोई युवक इस तरह से टॉवर पर चढ़ गया हो। इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब शासन प्रशासन से पीड़ित होकर लोग टावर पर चढ़ गए थे।
ये मांगें रखी सामने
आर्यन आर्य उर्फ जज्जाल साहब पुत्र आर्यन जज्जाल साहब नाम बताने वाले इस युवक ने ऊपर से पेंपलेट्स फेंके। इनमें 11 मांगें लिखीं थीं। इसकी मांग थी कि भारतीय पुलिस की ड्यूटी 8 घंटे की शिफ्ट की जाए और 10000 रुपये मासिक वेतन बढ़ाया जाए। पुलिस को 52 वर्ष की उम्र में रिटायर किया जाए। नगर निगम में काम करने वाले मजदूरों को नियमित किया जाए। बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। शिक्षा नीति में बदलाव किया जाए। इंडस्ट्रीज कंपनी में काम करने वाले मजदूरों की मासिक आय 30000 रुपये की जाए और मजदूरी 1000 रुपये प्रतिदिन मिले। मिलावटखोरों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाएं। बाल शोषण एवं दुष्कर्मियों के मामले फास्ट कोर्ट में निपटाए जाएं। प्राइवेट कॉलेज एवं स्कूलों में प्रत्येक छात्र-छात्राओं की वार्षिक फीस 10000 रुपये की जाए। कॉपी किताबें मुफ्त दी जाएं। भारतीय आर्मी ऑफिसर का वेतन 10000 रुपये बढ़ाया जाए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.