Bhopal: ब्रेन की मुख्य धमनी के फूलने से खतरे में आ गया था मरीज, एंडोवस्क्युलर तकनीक से इलाज कर बचाई जान

भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

60 वर्षीय बुजुर्ग के मस्तिष्क के अतिसंवेदनशील हिस्से की धमनी एक हिस्सा गुब्बारे की तरह फूल गया था। इसकी वजह से उन्हें मिर्गी के दौरे आने लगे थे और जान भी जोखिम में आ गई थी। इस हिस्से में सर्जरी करना बहुत ज्यादा रिस्की था, लेकिन भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) के डॉक्टरों ने रेडियोलॉजिकल इन्टरवेंशन प्रक्रिया के जरिए मरीज का इलाज़ किया। मरीज की हालत में अब काफी सुधार है।

बीएमएचआरसी के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप सोरते ने बताया कि मरीज तेज सिर दर्द और मिर्गी के दौरे की शिकायत के साथ बीएमएचआरसी आया था। जांच के जरिए पता चला कि उनकी बाईं कैरोटेड आर्टरी का एक हिस्सा फूल गया है। इस बीमारी को आईसीए एन्यूरिज्म कहा जाता है। उन्होंने बताया कि एन्यूरिज़्म बहुत ही घातक स्थिति होती है, क्योंकि फूली हुई नस के किसी भी समय फटने का खतरा बना होता है, जिससे मरीज की तत्काल मौत हो जाती है। डॉ. सोरते ने बताया कि इस तरह की स्थिति से जूझ रहे काफी मरीज तो अस्पताल ही नहीं पहुंच पाते। 

मरीज का तत्काल उपचार करना था आवश्यक

न्यूरो सर्जरी विभाग में ही एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सौरभ दीक्षित ने बताया कि मरीज का तत्काल उपचार करना आवश्यक था। हमने रेडियोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. राधेश्याम मीणा के साथ मिलकर रेडियोलॉजिकल इंटरवेंशनल प्रक्रिया एंडोवस्क्युलर तकनीक का इस्तेमाल कर मरीज का ऑपरेशन किया। इस तकनीक में पैरों की नस से एक कैथेटर मस्तिष्क की कैरोटेड आर्टरी के प्रभावित हिस्से तक पहुंचाई गई और यहां एक विशेष तरह की सामग्री प्लैटिनम कॉइल के जरिए नस के फूले हुए हिस्से को भर दिया गया। इस प्रक्रिया को कॉइलिंग कहा जाता है। 

न्यूरो सर्जरी विभाग में ही सहायक प्रोफेसर डॉ. अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि मरीज को करीब 15 दिन तक गहन मॉनिटरिंग में रखा गया। मरीज की हालत में अब काफी सुधार है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ. दीक्षित ने बताया कि शहर के चुनिंदा अस्पतालों में ही यह सुविधा उपलब्ध है। बीएमएचआरसी में भी पहली बार इस तरह का केस किया गया है। 


मस्तिष्क की नस में एन्यूरिज्म होना गंभीर

बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि मस्तिष्क की नस में एन्यूरिज्म होना बहुत गंभीर स्थिति होती है। बीएमएचआरसी के न्यूरो सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग के डॉक्टर की टीम ने इस कठिन प्रक्रिया को अंजाम दिया। इस तरह की सर्जरी अस्पताल में पहली बार हुई है, इसके लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई।

कैरोटेड आर्टरी और लेफ्ट आईसीए एन्यूरिज्म

डॉ. संदीप सोरते ने बताया कि हमारे शरीर में दो कैरोटेड आर्टरी होती हैं, जो गर्दन से शुरू होती हैं और मस्तिष्क तक जाती हैं। मस्तिष्क में इससे कई छोटी छोटी धमनियां जुड़ जाती हैं, जो शरीर के सभी अंगों तक रक्त पहुंचाती हैं और उन अंगों के कार्य करने के लिए जिम्मेदार होती है। जब इस धमनी का एक हिस्सा फूल जाता है, तो इसे एन्यूरिज्म कहा जाता है। बुजुर्ग, हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों में इस बीमारी का खतरा अधिक होता है। कई बार अनुवांशिक वजहों से भी यह बीमारी होती है।

क्यों कठिन है यह सर्जरी

डॉ. सौरभ दीक्षित ने बताया कि कैरोटेड आर्टरी के ऑप्टिक सेगमेंट में एन्यूरिज़्म बन गया था। अगर ओपन सर्जरी करते, तो मरीज की आंख की रोशनी तक जा सकती थी। साथ ही ब्रेन की अन्य धमनियों पर भी खतरा हो सकता था।

 

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News