मंत्री के बंगले के बाहर गधा लेकर पहुंचे कांग्रेसी – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
भोपाल में नर्सिंग घोटाले को लेकर यूथ कांग्रेस ने अलग तरीके का प्रदर्शन किया। गधा लेकर मंत्री विश्वास कारण को भेंट करने पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई।
नर्सिंग कॉलेजों में हुई गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस मध्य प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर है। मामले में जांच को लेकर अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मामले में मंत्री विश्वास सारंग को कांग्रेस लगातार टारगेट कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि जब नर्सिंग कॉलेज को मान्यता दी गई उसे समय चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग थे। इसलिए इस मामले में सारंग ही पूर्ण जिम्मेदार हैं। रविवार को भोपाल में युवा कांग्रेस द्वारा मप्र में हुए नर्सिंग घोटाले एवं नीट की परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया गया। इसमें युवा कांग्रेसी मंत्री विश्वास सारंग को गधा भेंट करने उनके बंगले पहुंचे। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई।
मेधावी और मेहनती छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
प्रदर्शन युवा कांग्रेस ग्रामीण के नेता रोहित राजौरिया के नेतृत्व में किया गया। रोहित राजौरिया ने कहा कि यह सरकार मेधावी और मेहनती छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर मूर्खों को तरजीह दे रही है और पैसे खाकर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसलिए आज हमने मंत्री विश्वास सारंग को गधा भेंट करने पहुंचे थे। हमारी मांग है कि विश्वास सारंग को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस नेता लोकेन्द्र शर्मा, प्रशांत पराशर, अंकित दुबे एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस भोपाल के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री सारंग का नाम बार-बार आ रहा सामने
नर्सिंग घोटाले का मुद्दा गरमाते जा रहा है। घोटाले को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में मंत्री विश्वास सारंग का नाम बार बार उछल कर सामने आ रहा है। बता दें कि मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले को लेकर भोपाल में एक अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गधों के साथ विरोध किया। इसे देखकर हर कोई हैरान था। दरअसल यूथ कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि जिस तरह नर्सिंग घोटाले में नियमों को ताक पर रखकर कॉलेज को मान्यता दी गई और मंत्री विश्वास सारंग जिस तरह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है उन्हें प्रदेश के लिए गधे चाहिए। इसलिए हम उन्हें गधे भेंट करना चाहते है।
यूथ को यह सरकार क्या बनाना चाहती है
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह ने कहा कि, युवाओं को आखिर ये सरकार क्या बनना चाहती है। इसको लेकर यह प्रदर्शन है। महीनों से चल रहे नर्सिंग घोटाले के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सदन से लेकर सड़कों तक हंगामा कर चुकी है। 3 जुलाई को जब प्रदेश के इस साल का बजट पेस किया जा रहा था। उस समय भी विपक्ष ने जमकर इस मुद्दे को उठाया था। इससे पहले 2 जुलाई को भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भी कांग्रेस ने सत्याग्रह का आंदोलन चलाया था।