Bhopal News: मुहर्रम के साथ इस्लामी नए साल की शुरुआत, सोमवार को होगा पहला दिन, ताजिया रखे जाएंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भाेपाल Published by: उदित दीक्षित Updated Sun, 07 Jul 2024 02: 47 PM IST

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष डॉ ओसाफ शाहमिरी खुर्रम ने बताया कि शहर के दर्जनों इमामबाड़ों में सैंकड़ों ताजिया, बुर्राक और अखाड़े रखे जाएंगे। अकीदतमंद इन दस दिनों में मस्जिदों और घरों में कुरआन की तिलावत, दुरूद, फातेहा से इमाम हुसैन और करबला के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इस्लामी नए साल की शुरुआत। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

कर्बला के शहीदों को याद किए जाने वाले दस दिन के पर्व मुहर्रम के साथ इस्लामी नए साल 1446 हिजरी की शुरुआत सोमवार से होगी। शनिवार शाम को आसमान में चांद दिखाई न देने से शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने इसका ऐलान किया है। इसके साथ ही सोमवार को मुहर्रम की पहली तारीख होगी। 10 मुहर्रम को योम ए आशूरा से पहले इमामबाड़ों में ताजिया और बुर्राक रखे जाएंगे, जिनका विसर्जन मुहर्रम के आखिरी दिन होगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष डॉ ओसाफ शाहमिरी खुर्रम ने बताया कि शहर के दर्जनों इमामबाड़ों में सैंकड़ों ताजिया, बुर्राक और अखाड़े रखे जाएंगे। अकीदतमंद इन दस दिनों में मस्जिदों और घरों में कुरआन की तिलावत, दुरूद, फातेहा से इमाम हुसैन और करबला के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। डॉ खुर्रम ने बताया कि योम ए आशूरा के दिन शहर में ताजियों जा जुलूस निकाला जाएगा और उन्हें विसर्जित किया जाएगा।

शिया समुदाय करेगा मजलिस

शहर में शिया समुदाय द्वारा मुहर्रम के दस दिनों तक कई स्थानों पर मजलिस आयोजित करेगा। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन की जीवनी पर बयान किया जाएगा। समुदाय द्वारा खंदक का मातम भी किया जाता है। जिसमें दहकते अंगारों से गुजर कर मातम किया जाएगा।


बोहरा समाज का कारोबार बंद

दाऊदी बोहरा समुदाय ने रविवार से मुहर्रम पर्व मनाना शुरू कर दिया है। शहर के कई जमातखानों में मजहबी तकरीरें शुरू हो गई हैं। दस दिनों तक चलने वाली इन मजलिसों के चलते बोहरा समुदाय अपना काम पूरी तरह बंद रखेंगे।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News