Breaking News Live: ईडी ने ब्लूमैक्स कैपिटल सॉल्यूशंस के तीन निदेशक समेत चार को किया गिरफ्तार

मुख्य बातें

भारत द्वारा औपचारिक रूप से G-20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद सफदरजंग का मकबरा, पुराना किला और लाल किला को G-20 के लोगो से रोशन किया गया. मुंबई में आज खसरे के 23 नए मामले सामने आए. अब तक इस बीमारी से कुल 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

लाइव अपडेट

Fri, Dec 2, 2022, 3: 22 PM IST

ईडी ने ब्लूमैक्स कैपिटल सॉल्यूशंस के तीन निदेशक समेत चार को किया गिरफ्तार

ईडी ने पीएमएलए के तहत आर अरविंद, एस गोपालकृष्णन, एस भरतराज, ब्लूमैक्स कैपिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के 3 निदेशकों और तूतीकोरिन के उनके सहयोगी जे अमरनाथ को गिरफ्तार किया और उन्हें पीएमएलए स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश किया, इन सभी व्यक्तियों के लिए 12 दिनों की ईडी हिरासत दी गई है1

Fri, Dec 2, 2022, 2: 54 PM IST

छत्तीसगढ़ में खदान धंसने से दर्जनों ग्रामीण फंसे, रेस्क्यू जारी

छत्तीसगढ़ में खदान धंसने की खबर है. बताया जा रहा है कि खदान धंसने से एक दर्जन से अधिक ग्रामीण फंसे है. मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दी है.इंडिया टुडे के अनुसार यह घटना जगलदपुर से 11 किमी दूर मालगांव की बताई जा रही है.

Fri, Dec 2, 2022, 2: 43 PM IST

पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मिली जगह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नियुक्त किए गए.

Fri, Dec 2, 2022, 2: 03 PM IST

आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट हुआ पूरा, तिहाड़ से निकली एफएसएल की टीम

श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला का पोस्ट नार्को टेस्ट पूरा हो चुका है. एफएसएल की टीम ने आज भी करीब दो घंटे तक आरोपी से पूछताछ की है.

Fri, Dec 2, 2022, 12: 38 PM IST

एमसीडी चुनाव के दिन सुबह तड़के चार बजे से शुरू होंगी ट्रेन सेवाएं

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिये होने वाले मतदान के दिन चार दिसंबर को मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. एमसीडी के सभी 250 वार्ड पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगा और शाम साढ़े पांच बजे समाप्त होगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, “चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. बयान में कहा गया है, “सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर 30-30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी. सुबह छह बजे के बाद रविवार की सामान्य समय सारिणी के अनुसार ट्रेन चलेंगी.

Fri, Dec 2, 2022, 11: 34 AM IST

सुरक्षाबलों ने पंजाब के तरनतारन से ड्रोन और 5 किलो हेरोइन किया जब्त

पंजाब में एक बार फिर सीमा पार से ड्रोन के जरिए तस्करी का मामला सामने आया है. बीएसएफ और तरनतारन पुलिस ने संयुक्त अभियान में भारत- पाकिस्तान सीमा के समीप एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 5 किलोग्राम हेरोइन बारमद किया गया है. डीजीपी पंजाब ने यह जाकनारी दी है.

Fri, Dec 2, 2022, 10: 39 AM IST

भारत में कोरोना संक्रमण के 275 नये मामले, उपचाराधीन मामलों की संख्या में गिरावट

देश भर में कोविड-19 के 275 नये मामले सामने आये है. उपचाराधीन मामलों की संख्या घट कर 4,672 पर पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार की सुबह यह आंकड़े जारी किए हैं.

Fri, Dec 2, 2022, 9: 28 AM IST

हैती में गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में 12 व्यक्तियों की मौत

हैती की राजधानी के निकट गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में कम से कम 12 व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से अधिक घरों को आग लगा दी गयी. शहर के महापौर ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.

Fri, Dec 2, 2022, 9: 04 AM IST

श्रद्धा हत्याकांड का मुख्य आरोपी आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट

श्रद्धा वालकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला का आज यानी शुक्रवार को पोस्ट नार्को टेस्ट किया जाना है. बताते चले कि बीते दिन आफताब का 2 घंटे के करीब नार्को टेस्ट किया गया था. इस दौरान आफताब ने कबूल किया कि उसने की श्रद्धा की हत्या की थी.

Fri, Dec 2, 2022, 8: 20 AM IST

भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत उज्जैन से

भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश में है. शुक्रवार को कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने उज्जैन से यात्रा की शुरुआत की है.

Fri, Dec 2, 2022, 7: 53 AM IST

कैलिफोर्निया से पकड़ा गया गैंगस्टर गोल्डी बराड़, मूसेवाला को मारने की रची थी साजिश

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का साजिश रचने का आरोपी गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया.

Fri, Dec 2, 2022, 7: 40 AM IST

NIA ने फरार आतंकी हरप्रीत सिंह को मलेशिया से किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 1 दिसंबर को फरार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कौला लुम्पुर से आने पर गिरफ्तार किया. जांच एजेंसी ने बताया कि हरप्रीत, लखबीर सिंह रोड का सहयोगी है जो पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन(ISYF) का स्वयंभू प्रमुख है. हरप्रीत, लखबीर सिंह रोड के साथ दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था. विस्फोट में एक की मौत और कई घायल हुए थे.

Fri, Dec 2, 2022, 7: 40 AM IST

मुंबई में खसरे के 23 नए मामले, 15 की हुई मौत

मुंबई में आज खसरे के 23 नए मामले सामने आए. अब तक इस बीमारी से कुल 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

Breaking Newsbig breakingPublished Date

Fri, Dec 2, 2022, 3: 22 PM IST

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News