न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sat, 29 Jun 2024 08: 40 PM IST
नाइट कांबिंग ऑपरेशन में पुलिस टीमों द्वारा शहर व देहात क्षेत्र के गली मोहल्लों में घूमकर गुंडे, बदमाशों एवं जिलाबदर आरोपियों की उनके घरों पर जाकर चेकिंग की गई। साथ ही गुण्डों एवं बदमाशों द्वारा वर्तमान समय में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। बुरहानपुर पुलिस ने देर रात चलाया नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में अपराधों की रोकथाम के साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने और सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस बल द्वारा देर रात नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। पूरे जिले में एकसाथ चलाये गए इस ऑपरेशन में जिले के आठों थानों के पुलिस बल ने एक साथ मैदान में उतर कर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में वारंटियों की धरपकड़ एवं सघन चेकिंग की। इस दौरान रात भर चले इस ऑपरेशन में पुलिस टीमों द्वारा 16 स्थाई वारंट, 38 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए तो वहीं थाना क्षेत्रों के 84 गुंडे, 53 निगरानी बदमाश, 26 जिलाबदर बदमाशो की भी चेकिंग की गई।
बुरहानपुर जिले में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) अनुराग सक्सेना के निर्देशों के अनुसार और उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन अतुल सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन की कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में अपराधियों/वारंटियों की धरपकड़ एवं सघन चेकिंग के उद्देश्य से जिले के आठों थाना क्षेत्रों कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका, नेपानगर, खकनार, शाहपुर, निंबोला में रात्रि में एक साथ नाइट कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया । यह कांबिंग ऑपरेशन रात 10 बजे से शुरू होकर शनिवार सुबह करीब 06.00 बजे तक चला।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन हेतु हर थाने में 05-05 टीमें बनाई गई थी। कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली, गुंडे-बदमाशों, जिलाबदर बदमाशों की सघन चेकिंग की गई। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई थी।
करीब 8 घंटे चली कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही के दौरान शिकारपुरा ने 01, लालबाग ने 03, गणपति नाका 01, नेपानगर ने 03, शाहपुर ने 05, निंबोला ने 03 इस तरह कुल 16 स्थाई वारंट तथा गिरफ्तारी वारंट तामिली में कोतवाली ने 03, शिकारपुरा ने 10, लालबाग ने 08, गणपति नाका 02, खकनार ने 05, शाहपुर ने 10 इस तरह कुल 38 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। वहीं चेकिंग की कार्यवाही के दौरान 53 निगरानी बदमाशों एवं 84 गुण्डों की चेकिंग भी की गई। इस दौरान नाइट कांबिंग ऑपरेशन में 26 जिलाबदर बदमाशों के घर जाकर चेकिंग की गई।
जिले में चलाए गए नाइट कांबिंग ऑपरेशन में पुलिस टीमों द्वारा शहर व देहात क्षेत्र के गली मोहल्लों में घूमकर गुंडे, बदमाशों एवं जिलाबदर आरोपियों की उनके घरों पर जाकर चेकिंग की गई। साथ ही गुण्डों एवं बदमाशों द्वारा वर्तमान समय में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को यह चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं, पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन की कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.