CM Shivraj Ujjain Visit Live: महाकाल की नगरी को सीएम शिवराज की सौगात, मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण किया

MP CM Shivraj Singh in Ujjain Today Live: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 11 करोड़ की लागत से बनी मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। इसी परिसर में महाकाल भक्त निवास सहित 1100 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।

02: 47 PM, 22-Sep-2023

सीएम ने करोड़ों के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण – फोटो : अमर उजाला

लाडली बहना के जरिए आपका सम्मान वापस लौटाया: CM

सीएम ने कहा जिस महाकाल महालोक ने उज्जैन की तस्वीर बदल दी उसे लेकर कांग्रेस झूठ और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। उन्हें नहीं पता कि बाबा महाकाल झूठ बोलने वाले को भस्म कर देते हैं। मैं अपने चाहने वालों से डमरू भी लूंगा, त्रिशूल भी लूंगा और जरूरत पड़ी तो भगवान महाकाल की भक्ति मैं भी रम जाऊँगा। सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना ने बहनों की जिंदगी बदल दी है। लाडली बहना के माध्यम से मैंने आपको पैसा नहीं दिया है, बल्कि आपका सम्मान आपको लौटाया है। यह योजना नहीं आपकी जिंदगी बदलने का प्रयास है। जो इस योजना में शामिल होने से छूट गई उन्हें भी इस योजना में शामिल कर लाभ जरूर पहुंचाऊंगा।

02: 41 PM, 22-Sep-2023

उज्जैनवासियों को संबोधित करते सीएम – फोटो : अमर उजाला

हमारी सरकार में पैसों की कमी नहीं है: CM

उज्जैनवासियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 15 दिन पहले किसान परेशान थे, मैंने बाबा महाकाल से गुहार लगाई थी उनकी शरण में आया था, जिसके बाद अब प्रदेश में फिर खुशहाली लौट आई है। मैं सदैव भक्ति भाव से उज्जैन आता हूं। कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ से किसी कार्य का कहा जाता था तो वह रोते रहते थे, कहते थे शिवराज सारा खजाना खाली कर गया, हमारी सरकार में पैसे की कोई कमी नहीं है। आज भी हम करोड़ के भूमि पूजन और लोकार्पण करने उज्जैन आए हैं।

02: 26 PM, 22-Sep-2023

भूमिपूजन करते सीएम शिवराज – फोटो : अमर उजाला

सीएम ने महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास का भमिपूजन पूजन किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में हरिफ़ाटक मार्ग पर 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास का भूमि पूजन विधि विधान से किया। भूमि पूजन का कार्य पंडितों के समूह द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया । 

श्री महाकालेश्वर भक्त निवास कुल 18.65 एकड़ जमीन पर 16 बहु मंजिला भवन पार्किंग सुविधाओं के साथ निर्मित किया जाएगा। इसमें लगभग 2000 कक्ष निर्मित किये जा रहे हैं। इसमें  24 मीटर रोड, वॉकवे, पोडियम गार्डन का निर्माण होगा। यह जीरो वेस्ट परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव,  कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम मौजूद रहे।

02: 17 PM, 22-Sep-2023

भूमिपूजन से पहले पूजा-अर्चना करते सीएम शिवराज – फोटो : अमर उजाला

उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज

बाबा महाकाल की नगरी में करोड़ों रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए हैं। सीएम चौहान ने मेघदूत पार्किंग की पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। सीएम ने दीप प्रज्जवलित कर राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का शुभारंभ किया।

01: 13 PM, 22-Sep-2023

उज्जैन आने में मुख्यमंत्री करीब 2: 15 घंटे लेट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन में आयोजित करोड़ों के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए करीब 11: 15 बजे उज्जैन आने वाले थे, लेकिन विशेष कार्यों के चलते हुए वे भोपाल से उज्जैन के लिए नहीं निकल पाए। सीएम उज्जैन पहुंचने में करीब 2: 15 घंटे लेट हो गए हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से उज्जैन के लिए प्रस्थान कर चुके हैं, वे कुछ ही देर में उज्जैन पहुंचने वाले हैं।

12: 52 PM, 22-Sep-2023

भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में विवाद – फोटो : अमर उजाला

भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में विवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सभा स्थल पर पहुंचने से पहले पुलिसकर्मी और भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद की खबर सामने आ रही है। आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन हाय हाय के लगे नारे लगाए। विवाद के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी सभा स्थल पर मौजूद थे।

डोम में एंट्री को लेकर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर बने एंट्री को लेकर पुलिस और भाजपा मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी के बीच विवाद हुआ था। पुलिसकर्मी भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलकर्णी को डोम में एंट्री देना नहीं चाहते थे, इसी बात को लेकर जब कुलकर्णी को रोका गया तो झूमाझटकी हो गई। पूरे मामले को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने शांत कराया।

12: 27 PM, 22-Sep-2023

कार्यक्रम स्थल में मौजूद लोग – फोटो : अमर उजाला

इन कार्यों का होगा लोकार्पण

उज्जैन जिले में 159 करोड़ 99 लाख की लागत से निर्मित सात विकास कार्यों का लोकार्पण, उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा मेघदूत पार्किंग का लोकार्पण, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ कार्यालय भवन के लिए आवंटित बिडला भवन का नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण, संभागीय आई.टी.आई निर्माण एवं नवीनीकरण, औधोगिक क्षेत्र नागझिरी देवास रोड उज्जैन, जिला उज्जैन में सीमेंट कांक्रीट सड़क,आर.सी.सी. सतही नाली निर्माण कार्य लागत, मेसर्स सी.पी.पेंन्ट्स विक्रम उद्योगपूरी उज्जैन, लगभग 53 लोगों को रोजगार का लाभ, मेसर्स श्री पैकर्स (एमपी) प्रा.लि. यूनिट मेसर्स अरिबा फूडस प्रा.लि. का लोकार्पण किया जाएगा।

09: 54 AM, 22-Sep-2023

CM Shivraj Ujjain Visit Live: महाकाल की नगरी को सीएम शिवराज की सौगात, मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम महाकाल मंदिर के पास 11 करोड़ की लागत से बनी मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। इसी परिसर में महाकाल भक्त निवास सहित 1100 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री सुबह 10: 30 बजे राजधानी भोपाल से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह करीब 11: 15 बजे उज्जैन पहुंचकर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे हरसूद के लिए रवाना होंगे। दोपहर करीब 1: 45 बजे हरसूद पहुंचकर जहां जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे।

– उज्जैन से नीलेश नागर की रिपोर्ट

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News