शनिवार देर रात जैसे ही भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी 20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया, दमोह रेलवे स्टेशन पर युवा यात्रियों ने अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान यात्रियों ने जमकर डांस किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। रेलवे स्टेशन पर जश्न मनाते यात्री
विस्तार Follow Us
दमोह रेलवे स्टेशन पर टीम इंडिया की जीत के जश्न में यात्रियों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। शनिवार रात को जैसे ही भारत ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट के हराकर टी 20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया, दमोह रेलवे स्टेशन पर अपने मोबाइल में मैच देख रहे कुछ युवा यात्री अपनी खुशी नहीं रोक पाए। उन्होंने जमकर डांस कर भारत की जीत का जश्न मनाया और भारत माता की जय के नारे लगाए।
बता दें 11 साल के लंबे इंतजार के बाद जैसे ही भारत ने T 20 वर्ल्ड कप जीता देश और दुनिया की तरह दमोह में भी लोग खुशी से झूम उठे। रेलवे स्टेशन के अलावा शहर के घंटाघर, लोको क्षेत्र में भी युवाओं ने बारिश में भीगते हुए जश्न मनाया और देर रात तक शहर में आतिशबाजी होती रही। शहर में कई जगह लोगों ने ढोल बजाए और डीजे की धुन पर डांस किया। जिसमें खास तौर पर बच्चे और युवा शामिल थे। रात में बारिश शुरू हो गई इसलिए लोग अपने घरों और आसपास ही उत्साह मनाते रहे, नहीं तो इस जीत का ऐसा माहौल बना कि लोग पूरे शहर में रैली निकाल कर जश्न मानते।