कुंडलपुर से विहार करते आचार्य श्री
विस्तार Follow Us
दमोह के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में विराजमान आचार्य समयसागर महाराज का रविवार दोपहर कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र से हटा की ओर विहार हो गया। उनके साथ संघ के अन्य मुनि भी विहार की ओर निकल गए हैं।
आचार्य समय सागर महाराज 9 अप्रैल को कुंडलपुर पहुंचे थे और 16 अप्रैल को उनका पद पदारोहण समारोह संपन्न हुआ था। जहां आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के समाधि शरण के बाद उनकी इच्छा अनुसार समय सागर महाराज को आचार्यश्री की उपाधि दी गई।कुंडलपुर में पद पदारोहण का धार्मिक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें पूरे देश से जैन समाज के लाखों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उसके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव सहित कई मंत्री और विधायक शामिल हुए थे। आचार्य समय सागर महाराज का आचार्य पद ग्रहण करने के बाद यह पहला विहार है और उनके खजुराहो और जबलपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। रात्रि विश्राम राजाबंदी गांव में हो सकता है और सोमवार को हटा में उनकी भव्य आगवानी की तैयारी भी जैन समाज के लोग कर रहे हैं। आचार्य पद ग्रहण करने के बाद उनका यह पहला चातुर्मास है इसको लेकर जैन समाज के लोग काफी उत्साहित हैं कि आचार्य श्री अपना पहला चातुर्मास कहां करते हैंं।