Damoh News: हटा में स्कूल मैदान बना तालाब, शिक्षकों के साथ छात्र भी नहीं पहुंच पा रहे

पानी से शिक्षक को निकालते लोग

विस्तार Follow Us

दमोह जिले के हटा ब्लॉक के निमारमुंडा गांव का स्कूल तालाब बन गया है। जिससे स्कूल में न तो शिक्षक पहुंच पा रहे हैं और न बच्चे। स्कूल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कमर तक पानी भरा है और स्कूल के शिक्षक उसमें से निकल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पंचायत ने 45 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल निर्माण कराया था, लेकिन बारिश के पानी की निकासी को ध्यान में नहीं रखा गया। इस कारण शुक्रवार को बाउंड्रीवाल के मुख्य द्वार से स्कूल परिसर में पानी भर गया है। अगर, पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो बारिश के मौसम में न बच्चे और न ही शिक्षक स्कूल पहुंच पाएंगे। 

स्कूल में 120 बच्चे दर्ज हैं, जिसमें से शुक्रवार सुबह 60 बच्चे उपस्थित थे। स्कूल में 7 शिक्षक पदस्थ हैं, जो इस समय स्कूल में मौजूद थे। सुबह अचानक बारिश तेज हुई, पानी भरने लगा, तो स्कूल के बच्चों की छुट्टी कर दी गई। पानी और अधिक तेज हुआ तो शिक्षक भी स्कूल के बाहर निकलने लगे। एक शिक्षक को निकलने में देरी हुई तो वह बाइक सहित पानी में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोग और स्कूली बच्चों ने बाइक समेत खींचकर बाहर निकाला।

इस संबंध में स्कूल प्राचार्य सुदर्शन शुक्ला का कहना है कि पानी आने के पहले ही बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी। हम लोगों को पानी से निकलने में जरूर दिक्कत हुई थी। पंचायत में 45 लाख रुपए की लागत से यह बाउंड्री वॉल बनवाई है। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है।

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News