Delhi Weather: दिल्ली में तेज बारिश ने तोड़ा पुराना रिकार्ड

Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री हो चुकी है. शुक्रवार से ही यहां तेज बारिश देखने को मिल रही है. शहर में आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है. दिल्ली में आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की संभावना है. इसी को देखते हुए शहर में मंगलवार तक ऑरेंज अलर्ट और बुधवार से शुक्रवार तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर में पपूरे सप्ताह ही भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश होने की आशंका जताई है. पिछले दिनों हुई तेज बारिश शहर के कुछ इलाकों के लिए किसी आफत से कम नहीं रही. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में इस बारिश से भारी नुकसान हुआ है.

मानसून के दस्तक देते ही, बारिश ने तोड़ दिया ये रिकार्ड कड़ी गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली में मानसून ने दस्तक देते ही शहरवालों को गर्मी से निजाद तो दिलाया ही है. इसके साथ ही यहां भारी बारिश ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली में मानसून के पहले दिन आते ही शहर में 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. बता दें कि यह बारिश 1936 के बाद से जून के महीने में सबसे अधिक है.अब शुक्रवार को हुई इतनी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव जैसी समस्याएं देखने को मिली. भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. आने वाले दिनों में शहर में भारी बारिश की होने की संभावना है, जिससे जलभराव जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती है. जिन्हें रोकने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं. दिल्ली के मौसम को लेकर मौसम विशेषज्ञ भी आश्चर्य में है. उनका कहना है की राष्ट्रीय पिछले दिन हुई बारिश आमतौर पूरे मॉनसून सीजन के दौरान दिल्ली में होने वाली बारिश का एक तिहाई है. शनिवार सुबह भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. इसके साथ ही यहां तापमान में भारी गिरावट देखी गई है. बता दे कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Also Read: Delhi Heavy Rain: दिल्ली में भारी बारिश, अंडरपास में डूबने से दो बच्चों समेत तीन की मौत, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में तेज बारिश से अब तक कुल 11 लोगों की गई जान दिल्ली में हो रही बारिश कुछ लोगों के लिए राहत के जैसी है. तो वहीं कुछ लोगों के लिए आसमान से बरस रही मुसीबत से कम नहीं है. शहर में गर्मी के बाद हुई तेज बारिश जानलेवा साबित हो रही है. भारी बारिश की वजह से दो दिनों में अब तक कुल 11 लोगों की जान जा चुकी है. तेज बारिश से शहरवालों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के अलग अलग हिस्सों में सड़कें और अंडरपास पानी में डूबे रहे है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है.

Also Read: Delhi Rain : दिल्ली में बारिश की वजह से आई कांग्रेस और आप के बीच दरार

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News