Dindori: गाड़ासरई में तेंदुआ की खाल की तस्करी करते तीन लोग गिरफ्तार, अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 23 Sep 2023 10: 15 PM IST

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें

तेंदुआ खाल की तस्करी करते तीन आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। सभी अनूपपुर जिले के बताए जा रहे हैं। आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

डिंडौरी जिले में तेंदुआ खाल की तस्करी करते तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। सभी अनूपपुर जिले के बताए जा रहे हैं। ये लोग दो पहिया वाहन से तेंदुए की खाल बेचने के लिए जबलपुर जिले में जा रहे थे। रास्ते में उन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। उसी तारतम्य में थाना गाड़ासरई पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति दो मोटर साइकिल से जिला अनूपपुर की तरफ से करन पठार, चंदनघाट होते हुए जबलपुर वन्य जीव तेंदुआ की खाल तस्करी करने जा रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

एसपी संजीव कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डिंडौरी केके त्रिपाठी द्वारा थाना प्रभारी गाड़ासरई को नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया। इस पर थाना गाड़ासरई द्वारा त्वरित तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए मार्ग में ग्राम सुरसाटोला यात्री प्रतीक्षालय के सामने, मेन रोड में नाकाबंदी कर दो नग मोटर साइकिल सहित आरोपी मनोहर सिंह उर्फ शंकर सिंह तिलगाम पिता रतिराम तिलगाम उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कंडीकापा थाना करनपठार जिला अनूपपुर, महेन्द्र कुशराम पिता मंगल सिंह कुशराम उम्र 52 साल निवासी ग्राम संचरा थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर और दिनेश सिंह पिता कमल सिंह पाटले उम्र 42 साल निवासी ग्राम बसनिया थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर के कब्जे से वन्य जीव तेंदुआ की दो नग खाल को तस्करी हेतु परिवहन करते पाए जाने पर दो नग खाल, दो नग मोटर साइकिल, तीन नग मोबाइल और नगदी कीमती करीब 12,11,390 रुपये को जब्त कर आरोपियों के विरूध्द कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 264/2023 धारा 2, 9, 39, 40, 48(a), 49 (b), 50, 51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 का पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डिंडौरी पेश किया गया। 

कार्रवाई में थाना प्रभारी गाड़ासरई दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उप निरीक्षक अंगद सिंह बघेत, सहायक उप निरीक्षक बालमुकुंद चौरसिया, सहायक उप निरीक्षक राघवेन्द्र ठाकुर, प्रभारी आरक्षक 128 शंकरलाल बनवासी, प्रआर 107 गोविंद मार्को, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 388 सतेन्द्र उइके, आर 93 मुकेश कुमार उइके और साइबर सेल से प्रआर 202 मुकेश परधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News