Gadkari In MP: गडकरी ने किया मप्र में 550 किमी की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, कान्हा सर्किट की घोषणा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: रवींद्र भजनी Updated Mon, 07 Nov 2022 04: 45 PM IST

नितिन गडकरी का डुमना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। – फोटो : अमर उजाला

Gadkari in MP: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंडला और जबलपुर में साढ़े पांच सौ किमी की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस परियोजनाओं पर 5315 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

04: 04 PM, 07-Nov-2022

गडकरी जबलपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। – फोटो : सोशल मीडिया

आठ प्रतिशत का ब्याज दूंगा, आप बॉन्ड में निवेश करें
गडकरी ने जबलपुर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में चार हजार 54 करोड़ रुपये की 214 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसमें जबलपुर का रिंग रोड भी शामिल है। इस दौरान गडकरी ने कहा कि आप लोग बॉन्ड में निवेश करें। आठ प्रतिशत का ब्याज दूंगा।  उन्होंने यह भी कहा कि पैसे की कमी नहीं है। जमीन के अधिग्रहण और फॉरेस्ट की अनुमति चाहिए। इसमें जल्दी लाइए। मैं चाहता हूं कि मैं छह लाख करोड़ रुपये का निवेश मध्यप्रदेश में अपने कार्यकाल में करूं। 

गडकरी ने कहा कि हिरन नदी से सिंगुर नदी तक 53 किमी और नौरादेही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के 12 किमी फोर-लेन निर्माण से जबलपुर से भोपाल आने-जाने में दो घंटे का समय बचेगा। गन्ना व दलहन का सबसे अधिक उत्पादन क्षेत्र नरसिंहपुर के किसानों को अपना अनाज मालवा व मध्य क्षेत्र की मंडियों तक ले जाने में आसानी होगी। साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जानवरों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए 23 अंडरपास व पांच माइनर ब्रिज भी बनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर भारतमाला परियोजना के तहत 3600 करोड़ रुपये की लागत से 112 किमी, फोर-लेन जबलपुर रिंग रोड का शिलान्यास किया। यह रिंग रोड बरेला-मालेगांव-शाहपुरा भटौनी-कुशनेर- अमझर – बरेला मार्ग पर बनेगा। इसमें नर्मदा नदी पर ब्रिज, भेडाघाट में 750 मीटर का आइकॉनिक ब्रिज और रेलवे ओवरब्रिज तथा देवरी में रेलवे ओवरब्रिज शामिल हैं।  
 

01: 49 PM, 07-Nov-2022

नितिन गडकरी मंडला में शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए। – फोटो : सोशल मीडिया

बरेला से मंडला का जो काम हुआ, उससे संतुष्ट नहीं 
नितिन गडकरी ने कहा कि कान्हा सिवनी, बालाघाट, जबलपुर और नागपुर से कान्हा के लिए जो कनेक्टिविटी है। उसे अच्छा करना है। इसे सुधारने के लिए मैं निश्चित रूप से चिंतित हूं। मैं कान्हा गया था। मैं गति-शक्ति क्लस्टर में ट्राइबल पापुलेशन को रोड क्लस्टर बनाने की योजना बनाएंगे। एनएच जाहिर करने की कोशिश करूंगा। मंडला से जबलपुर जो रोड है। बरेला से मंडला 400 करोड़ रुपये का 63 किमी का जो काम हो रहा है, उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं। बहुत सी दिक्कतें आई हैं। आपको बहुत तकलीफ हो रही है। मेरी अधिकारियों से बातचीत हुई है। जितना काम हुआ है, उसे आपसी सहमति से सस्पेंड कर दो। पुराने काम को रिपेयर करो। नया टेंडर निकालो और जल्दी यह रोड अच्छा पूरा कर के दो। मैंने उन्हें आदेश दिया है। कुलस्ते जी ने अंजनिया में फ्लाईओवर की मांग की है, उसे मैं मंजूर करने की घोषणा करता हूं। कान्हा क्लस्टर के नाम से एक योजना बनाकर गति-शक्ति में ट्राइबल बेल्ट को जोड़ना चाहता हूं। इसकी योजना को मैं मंजूरी दूंगा। मंडला के बायपास का काम भी चल रहा है। मध्यप्रदेश में 1611 करोड़ रुपये के 23 पुलों की मंजूरी दे रहा हूं। नर्मदा एक्सप्रेस-वे की स्टडी कर हमें भेजिए, हम मंजूरी देंगे। नर्मदा प्रदक्षिणा का विषय श्रद्धा का है। मैं भी बहुत श्रद्धालु हूं। मैंने सभी धर्मों के जो प्रमुख स्थल थे, उनके रोड अच्छे कर दिए। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री साल भर जा सकने वाली सड़क बना दी है। अयोध्या सर्किट 22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। बुद्ध सर्किट बन चुका है। रोड़ बनने से नर्मदा परिक्रमा करने वालों को राहत मिलेगी। 

01: 23 PM, 07-Nov-2022

किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता बनाने की जरूरत
केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले सात साल से फग्गनसिंह कुलस्ते जी आग्रह कर रहे थे। मंडला बुला रहे थे। यहां प्रकृति निवास करती है। प्राकृतिक सुंदरता लोगों को आकर्षित करती है। यह रानी दुर्गावती की भूमि है। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। वनवासियों के लिए जो सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक तौर पर पिछड़े हैं, उनका विकास करना राज्य एवं केंद्र सरकारों की प्राथमिकता है। इसके लिए रोड अच्छे बनने चाहिए। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी के उद्गार को दोहराया कि अमेरिका धनवान है क्योंकि उसकी सड़कें अच्छी हैं। हम भी सड़कों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।   
 

मंडला, मध्य प्रदेश में 1261 करोड़ रुपए की लागत से कुल 329 किमी लंबाई की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास। #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/TgDuTlgWUz

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 7, 2022 01: 06 PM, 07-Nov-2022

गडकरी, चौहान, फग्गनसिंह कुलस्ते और गोपाल भार्गव ने रिमोट से बटन दबाकर शिलान्यास किया। – फोटो : अमर उजाला

नर्मदा एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव दिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला में कहा कि गडकरी जी आज एक हजार 261 करोड़ रुपये की सड़कों की सौगात देने आए हैं। आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी कई सौगातें लेकर हमारे बीच आए हैं। एक जमाना था, जब पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। लेकिन आज चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाने के लगातार प्रयास चल रहे हैं। लोगों को भी लगता है कि वे आखिर इतना पैसा कहां से लाते हैं। 2003 के बाद लगभग 3 लाख किमी सड़कें मध्यप्रदेश की धरती पर बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाने का प्रस्ताव हमने गडकरी को दिया है। गडकरी जी से मैंने कान्हा नेशनल पार्क को सीधे रोड से जोड़ने और नेशनल हाईवे बनाने का आग्रह किया है, ताकि हमारे यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आयें और हमारे लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सके। मध्यप्रदेश की धरती पर एक नई क्रांति हुई है। अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में करवाई जाएगी, ताकि गरीब के बच्चे भी डॉक्टर व इंजीनियर बनने का अपना सपना साकार कर सकें। मंडला में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। पुरातन स्मारक, रामनगर का किला, सहस्त्रधारा एवं अन्य प्राचीन स्थानों को जोड़ते हुए हम यहां टूरिज्म सर्किट को तैयार करेंगे।

12: 53 PM, 07-Nov-2022

Gadkari In MP: गडकरी ने किया मप्र में 550 किमी की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, कान्हा सर्किट की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पुलिस ग्राउंड, मंडला में 1261 करोड़ रुपये लागत की 329 किमी की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। 

गडकरी मध्यप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में 5315 करोड़ रुपये की लागत से 13 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इन परियोजनाओं में साढ़े पांच सौ किमी सड़क बनेगी। पहला कार्यक्रम मंडला में हुआ। इसमें 1261 करोड़ से बनने वाले 329 किलोमीटर लंबे पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके बाद जबलपुर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में सभा होगी। चार हजार 54 करोड़ रुपये की 214 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण होगा। इसमें जबलपुर का रिंग रोड भी शामिल है।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News