अगले ट्वीट में कांग्रेस नेता ने लिखा कि मिस्टर मोदी इतिहास को विकृत करना और भारत को विभाजित करना चाहते हैं. भारत जो है, वो राज्यों का संघ है… लेकिन हम विचलित नहीं होंगे. आख़िर क्या है India पार्टियों का उद्देश्य? यह भारत है-सद्भाव, मैत्री, मेल-मिलाप और विश्वास लाना इसका उद्देश्य है.
जुड़ेगा भारत
जीतेगा इंडिया!