इंदौर की अद्भुत संस्कृति और परंपरा का निर्वहन करते हुए आगामी ‘अनंत चतुर्दशी की झांकी’ अपने अद्भुत और अप्रतिम 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। कल 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन झांकियां निकलेंगी जिसमें लाखों लोग इन्हें देखने के लिए पहुंचेंगे। इस बार इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी विदेशों में रहने वाले इंदौरी भी बनेंगे। इसके लाइव टेलिकास्ट से विदेशों में रहने वाले इंदौर भी जुड़ेंगे और अपने पूरे परिवारों के साथ इसे एन्जाय करेंगे।
अमर उजाला से बातचीत में इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क यूएई (दुबई) के अजय कसलीवाल ने बताया की हम सबने मिलकर एक छोटा प्रयास किया है। हम सब अपने सुदूर देशों और शहरों से अपने इंदौर की इस गौरवमयी परंपरा को ONLINE देख सकेंगे। एक आनलाइन प्लेटफार्म पर करीब आठ घंटे का लाइव टेलीकास्ट रहेगा। लगभग 40 से 50 देशों में रहने वाले इंदौरी लोग भी इसका सीधा प्रसारण देख पाएंगे।
नई पीढ़ी को इंदौर के संस्कारों से जोड़ने का प्रयास
अजय कसलीवाल ने बताया कि हम सब झांकियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमने अमेरिका में रहने वाले इंदौर के सभी लोगों से अपील की है कि आप अपने शहर की इस परंपरा को अपने परिवार के साथ देखें और अपने सभी इष्टमित्रों को भी इस बारे में अवगत कराएं। हमने यह भी निवेदन किया है कि इस आयोजन के दौरान छोटे बच्चों को भी अपने साथ बिठाएं क्योंकि यह भावी पीढ़ी है जो हमारी संस्कृति और परंपराओं की भविष्य में वाहक बनेगी। हम देश दुनिया के किसी भी कोने में रहें लेकिन अपनी जड़ों को इंदौर से जरूर जोड़कर रखें।
रंगपंचमी की गेर पर भी होगा आनलाइन आयोजन
अमेरिका से रोहित गंगवाल ने बताया कि हम सभी इंदौरी लोग इस बार झांकियों को लाइव देखेंगे और अपने कलाकारों का उत्साह बढ़ाएंगे। आने वाले समय में इंदौर की रंगपंचमी की गेर को भी एक इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर जोड़ेंगे और विदेशियों को भी इसे दिखाएंगे। गंगवाल ने बताया कि यह आइडिया हमारे विदेशों में रहने वाले कुछ इंदौरियों को आया था और उन्होंने तुरंत ही इसकी योजना भी बना ली। इस पूरे आनलाइन आयोजन में प्रेम भाटिया, मनोज झरिया, निलेश जैन, नासिर खान, गिरीश गोपलानी, आलोक बापना, हरीश मिश्रा, अमरीश जैसवाल, हर्ष वर्मा, दर्पण दुबे, चंद्रशेखर भाटिया, राजेश खत्री, नरेश तालरेजा का विशेष योगदान है।
क्या रहेगा रूट
भंडारी ब्रिज चौराहे से श्रम शिविर, चिकमंगलूर चौराहा, जेलरोड, नावेल्टी मार्केट, जेलरोड चौराहा, एमजी रोड अग्रवाल स्टोर्स, मृगनयनी चौराहा, कृष्णपुरा छत्री, नंदलाल पुरा रोड, फ्रूट मार्केट, जवाहर मार्ग, गुरुद्वारा चौराहा, बम्बई बाजार, नृरसिंह बाजार चौराहा, कपड़ा मार्केट, सीतलामाता बाजार, एमजी रोड, खजूरी बाजार रोड, राजबाड़ा होते हुए, नगर निगम तक रहेगा झांकी मार्ग।
महापौर, कलेक्टर, आयुक्त ने किया झांकी मार्ग का निरीक्षण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर इलैयाराजा टी, आयुक्त हर्षिका सिंह और महापौर परिषद के सदस्यों ने अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों के लिए भंडारी ब्रिज के पास से झांकी मार्ग का निरीक्षण किया। महापौर भार्गव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार परम्परागत तरीके से इंदौर शहर में अनंत चतुर्दशी के दिन शहर के मध्य क्षेत्र में मिलों के साथ ही विभिन्न झांकियां निकाली जाती हैं। झांकी मार्ग के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, ड्रेनेज सफाई कार्य, पार्किंग व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, आपात स्थिति में अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
रास्ते में आने वाले खतरनाक मकानों को हटाने और बोर्ड लगाने के निर्देश दिए
आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा झांकी मार्ग में ऐसे खतरनाक व जर्जर मकान को हटाने की कार्यवाही के साथ ही झांकी मार्ग के खतरनाक मकानों के संबंध में बैनर लगाने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही अनंत चतुदर्शी के दिन निगम में एक विशेष इमरजेंसी गैंग कायम कर डयूटी लगाने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए। इमरजेंसी गैंग द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ झांकी मार्ग पर होने वाली गंदगी को साफ करती रहे। साथ ही आयुक्त द्वारा झांकी मार्ग से अस्थाई शेड, ठेले, बोर्ड, गुमटियां, रोड क्रास बैनर व अन्य बाधाएं आदि को भी हटाने के निर्देश दिए गए।