जांच करते पुलिस अफसर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर के एक बड़े स्कूल के दो छात्र आपस मेें झगड़े। एक छात्र ने स्टील की बाॅटल दूसरे छात्र के सिर पर मार दी। आई गंभीर चोट, मामला पुुलिस तक पहुंचा,हालांकि स्कूली छात्र के भविष्य को देखते हुए कोई केस तो दर्ज नहीं हुअा, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने सात दिनों के लिए बाॅटल से वार करने वाले छात्र को निलंबित कर दिया हैै।
स्कूली में पढ़ने वाले छात्रों का व्यवहार भी अब आक्रमक होने लगा है और जरा सी बात पर वे कानून हाथ में लेने से भी नहीं चूक रहे है। मारपीट का मामला इंदौर के तेजाजी नगर के एडीपीएस स्कूल के कक्षा 11 वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों का है। इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। दो छात्रों के बीच मामूली बात पर कहासूनी हो गई थी।
इस बीच एक छात्र ने आपा खो दिया और बेग से स्टील की बाॅटल निकाल कर दूसरे छात्र के सिर पर दे मारी। छात्र से सिर से खून बहने लगा तो स्कूल स्टाॅफ उसे अस्पताल लेकर गए। मौके पर पुलिसकर्मी भी पहुंचे।
स्कूल प्रबंधन ने बाॅटल मारने वाले सात दिन के लिए निलंबित कर दिया है। आपको बता दे कि सात माह पहले इंदौर के पलासिया स्थित विवेकानंद स्कूल मेें एक छात्र ने दूसरे छात्र की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी थी,क्योकि उसने सिगरेट पीते हुए उसका फोटो खींच लिया था।