Indore: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों इंदौर को मिलेगा देश के सबसे स्मार्ट शहर का पुरस्कार

आयोजन स्थल पर राष्ट्रपति की कुर्सी पहुंची। – फोटो : amar ujala digital

विस्तार Follow Us

इंदौर मेें बुधवार को होने वाली स्मार्ट सिटी की नेशनल काॅफ्रेंस मेें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शामिल होंगीं। वे इंदौर सहित 15 से ज्यादा शहरों को स्मार्ट सिटी के पुरस्कार वितरित करेंगीं । छह श्रेेणी में अवार्ड जीतने वाले इंदौर को देश के सबसे स्मार्ट शहर का खिताब भी मिलेगा। उनके अलावा राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी समारोह में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति मुर्मू सुबह साढ़े दस बजे विशेष विमान से इंदौर  आएंगीं। वे 11 बजे तक आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आएंगी और समारोह को संबोधित भी करेंगीं। 30 से ज्यादा शहरों के मेयर व सीईअेा के अलावा प्रदेशभर से जनप्रतिनिधि भी समारोह मेें भाग लेंगे।

अलग-अलग कचरा कैसे संग्रहित हो जाता है ?

काॅफ्रेंस में शामिल होने आए मेहमानों ने शहर की सफाई व्यवस्था भी देखी। उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर प्लांट तक गीले और सूखे कचरे से भरे वाहनों को आते देखा और यह पूछा कि इंदौर में शहरवासी अलग-अलग कचरा कैसे संग्रहित कर प्लांट तक पहुंचा देते है। अफसरों ने उन्हें बताया कि सिर्फ गीला और सूखा ही नहीं,प्लास्टिक, ई वेस्ट और मेडिकल वेस्ट भी घरों से ही अलग-अलग होकर आ रहा है। इंदौर की कचरा संग्रहण व्यवस्था को देखकर मेहमान आश्चर्यचकित थे।

20 से ज्यादा शहरों मेें हुए नवाचारों का प्रदर्शन

आयोजन स्थल पर लगी प्रदर्शनी में अलग-अलग शहरों की तरफ से माॅडलों का प्रदर्शन किया गया था। हुबली नगर निगम ने पांच किलोमीटर लंबे नाले को पूरी तरह सूखा कर उसे ग्राउंड में तब्दील कर दिया और वहां एक सायकिल ट्रेक बनाया गया। आगरा शहर के कुछ हिस्सों में 24 घंटे पानी की जलापूर्ति हो रही है। इसके अलावा सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का उपयोग कर सड़कों पर घूमते पशु, मैन होल पर निगरानी रखी जाती है। इंदौर ने भी बायो सीएनजी प्लांट का माॅडल प्रदर्शनी में रखा है।

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News