INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार Follow Us
इंदौर में दो महीने पहले लापता हुई एक 20 वर्षीय फार्मेसी छात्रा के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस का दावा है कि उन्हें इस मामले में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
जंगल से बरामद हड्डियां और कपड़े बढ़ा रहीं सनसनी
शुरुआत में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही पुलिस लापता छात्रा की तलाश में जुटी हुई थी। इस सिलसिले में पुलिस को हाल ही में एक बड़ी सफलता मिली है। महू के हरसोला के जंगल में लगातार दो दिनों की सर्चिंग के बाद पुलिस को मानव हड्डियां, बाल, एक ब्रेसलेट और कपड़े बरामद हुए हैं। इन सभी चीजों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बरामद हुए अवशेष लापता छात्रा के हैं या नहीं।
दो कॉलेज छात्र हिरासत में, लव ट्रायंगल का शक गहराया
पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध मानते हुए उसी कॉलेज के एक लड़के और लड़की को हिरासत में लिया है जहां लापता छात्रा पढ़ती थी। हिरासत में लिए गए लड़के की उम्र 20-21 साल बताई जा रही है जबकि लड़की की उम्र 18 साल है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को लव ट्रायंगल का एंगल नजर आ रहा है। दोनों संदिग्ध बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं, जिससे पुलिस को उनकी कहानी पर संदेह हो रहा है। पूछताछ में सामने आया है कि लापता छात्रा की हत्या कर दी गई थी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर हत्या किसने और क्यों की।
परिवार वालों का दुखः दो महीने से परेशान
बता दें कि दो महीने पहले इंदौर के देवास बायपास स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से 20 साल की छात्रा लापता हो गई थी। परिवार वालों को जब बेटी के वापस ना लौटने का शक हुआ तो उन्होंने तुरंत ही इंदौर के शिप्रा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस वक्त से ही पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई थी। अब जंगल से मिले संदिग्ध अवशेषों ने इस मामले को एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया है। परिवार वाले पिछले दो महीनों से अपनी बेटी के वापस आने की उम्मीद लगाए बैठे थे। यह घटना उनके लिए एक गहरा आघात है।
पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा
इंदौर के ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। फिलहाल हिरासत में लिए गए लड़के और लड़की से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों कॉलेज के ही छात्र हैं और बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हत्या किसने की, किसकी कितनी भूमिका रही और हत्या के पीछे का कारण क्या था। एसपी का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।