सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जबलपुर में आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह राजुल बिल्डर के संचालक दिलीप मेहता के घर और ऑफिस में दबिश दी। आयकर विभाग के उनके सहयोगी सहित दस ठिकानों पर दबिश दी है। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की कार्रवाई जारी थी।
आयकर विभाग के अधिकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजुल बिल्डर के संचालक दिलीप मेहता के खिलाफ टैक्स चोरी तथा आयकर रिटर्न में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। आयकर विभाग की टीम द्वारा उनके घर तथा रसल चौक स्थित कार्यालय में दबिश दी गई। इसके अलावा उनके अन्य सहयोगियों के घर भी दबिश दी गई है।
आयकर विभाग की टीम ने दबिश के दौरान दस्तावेज बरामद किए हैं। सभी दस्तावेजों की बारिकी के साथ जांच की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, प्रारंभक जांच में करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। बिल्डर द्वारा ग्राहकों को अधिक दर में जमीन विक्रय की जाती थी और रजिस्ट्री कम रेट में होती थी। दोनों के अंतर की रकम बिल्डर ग्राहकों से नकद लेता था, जिसका उल्लेख दस्तावेजों में नहीं होता था।