Jammu Kashmir में पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश करा रहा है. ये आतंकी लगामार भारतीय जवान की गोली से ढेर हो रहे हैं.
| August 1, 2024 10: 21 AM
Jammu Kashmir : पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. वह जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है जिसे भारत के जवाब नाकामयाब कर दे रहे हैं. ताजा खबर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से आ रही है, जहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है.
अधिकारियों ने मामले को लेकर बताया कि बुधवार देर रात खोरा पोस्ट के पास घुसपैठिए को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा गया. इसके बाद हमारे जवान हरकत में आ गए. बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिये को चेतावनी दी लेकिन उसने उन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद जवानों ने फायरिंग कर दी. बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
इससे पहले भी आतंकी घुसपैठ को किया गया नाकाम 14 जुलाई को सेना के जवानों ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था. आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था. अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई थी.Read Also : Jammu and Kashmir: डोडा हमले में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी, 5 लाख रुपये इनाम घोषित
23 जुलाई को ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा- अलर्ट जवानों ने तड़के तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की गोलीबारी का पुरजोर जवाब दिया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम किया. इस पूरे घटनाक्रम में एक जवान शहीद हो गया.