Jan Ashirwad Yatra: प्रह्लाद पटेल का कमलनाथ पर निशाना, ‘छिंदवाड़ा को दिया था 400 करोड़ एडवांस, नहीं हुआ काम’

प्रह्लाद पटेल का कमलनाथ पर निशाना – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के समापन दिवस पर शनिवार को सागर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने एक तरफ कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हुए उनसे जवाब मांगा। वहीं, दूसरी तरफ संसद में सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बोले गए अपशब्दों को लेकर मर्यादित आचरण के पक्षधर होने की बात कही।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि कमलनाथ जैसे लोग दोबारा कुर्सी पर न आए तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के दलहन प्रोजेक्ट का एक मुद्दा था, जिसमें पानी की पांच परियोजनाओं के लिए जो पैसा आया, वह पैसा एडवांस निकालकर एक कंपनी को दे दिया गया था। यह मामला मैंने हाथ में लेकर प्रधानमंत्री आफिस तक पहुंचाया था। इस मामले में सीधे 400 करोड़ रुपये एडवांस निकल गए और एक ईंट भी नहीं लगी थी।

उन्होंने कहा, मैं कमलनाथ और कांग्रेस से कहूंगा कि मेरी बात का जवाब दीजिए। मंत्री पटेल ने आगे कहा कि ऐसे लोग कुर्सी पर नहीं होना चाहिए। इसलिए जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद है कि हम अपने कामकाज को लेकर जनता के बीच में जाएं और भ्रष्टाचार करने वाली प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ लोगों को जागृत करने का काम करें।

संसद में सांसद बिधूड़़ी के आचरण पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं मर्यादित भाषा का समर्थक हूं। मैंने अपने जीवन में भाषा की मर्यादा हमेशा रखी है। सार्वजनिक जीवन में सबको मर्यादा का पालन करना चाहिए।

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News