पिछले लोकसभा में बीजेपी का कैसा था प्रदर्शन
यहां चर्चा कर दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच बड़ी खबर कर्नाटक से बड़ी खबर सामने आई कि जेडीएस ने एनडीए का दामन थामा है. यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा था कि बीजेपी का 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के साथ तालमेल होगा. केन्द्रीय मंत्री अमित शाह जद(एस) को चार लोकसभा सीट देने के लिए सहमत हैं, यह बीजेपी के साथ चुनावी समझौते के तहत हुआ है. यहां चर्चा कर दें कि दक्षिण भारत के एक अहम राज्य कर्नाटक में बीजेपी हर हाल में ज्यादा सीटें लाना चाहती है. पिछली बार राज्य में पार्टी को बड़ी जीत मिली थी. साल 2019 में बीजेपी ने राज्य की 28 लोकसभा सीटों में 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बची तीन सीटों में एक-एक सीट कांग्रेस, जेडीएस और निर्दलीय के खाते में गई थी.