Kathua Terror Attack: कठुआ के बाद फिर हमले की फिराक में थे आतंकी

Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में कठुआ के बाद फिर एक बार हमले की फिराक में थे आतंकी. मंगलवार को नेशनल हाईवे पर सेल्फी पॉइंट 44 के पास एक आईईडी (IED) मिला है. सुरक्षा बलों ने इसे निष्क्रिय कर दिया है. आईईडी मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया. सोमवार को गश्ती के लिए निकले वाहन पर अचानक से आतंकियों ने हमला कर दिया था. घात लगाकर किए गए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गये और इतने ही करीब घायल हुए हैं. हमले के बाद सेना पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप भी आतंकियों की तलाश में जुटा

सोमवार को सेना के वाहन पर आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सेना तलाशी अभियान चला रही है. आतंकियों की तलाश में सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप भी शामिल है. 8 जुलाई को सेना के एक गश्ती दल पर आतंकी हमले के बाद सेना आतंकियों को जोर-शोर से ढ़ूंढ़ रही है.

हमले में विदेशी आतंकी भी शामिल

सेना के अधिकारियों ने बताया कि खोजी दल हेलीकॉप्टर और यूएवी निगरानी के साथ सेना तलाशी अभियान चला रही है. इसमें खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर की भी मदद ली जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने माचेडी, बदनोत, किंडली और लोहई मल्हार इलाकों में घेराबंदी की है. सूत्रों के अनुसार तीन से चार आतंकवादियों ने घात लगाकर हमले को अंजाम दिया है. अनुमान है कि हमले के पीछे ज्यादातर विदेशी थे. वे उसी समूह का हिस्सा है जो बसनगढ़ हमले में शामिल थे.

एक महीने में जम्मू में पांचवां आतंकवादी हमला

भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सोमवार को कठुआ जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर बदनोटा गांव के पास माछेड़ी-किंडली-मल्हार पहाड़ी मार्ग पर दोपहर के करीब साढ़े तीन बजे दो सैन्य वाहनों पर ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए. यह एक महीने में यह जम्मू में पांचवां आतंकवादी हमला था. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: PM Modi Putin Meeting: ‘पेट्रोल-डीजल पर सहयोग की सराहना, आतंकवाद की कड़ी निंदा’… पुतिन संग पीएम मोदी ने की मुलाकात

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News