लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर विवादों से घिर चुके हैं। मामला राजस्थान के सीकर जिले से जुड़ा हुआ है, जहां कथावाचन के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर बासोर जाति का नाम तुच्छ, नीच समझते हुए उन्हें हीनभावना से जातिगत अपमानित करने का आरोप लगा है, जिसे लेकर देशभर के लाखों करोड़ों लोग आहत होना बताया गया है। वंशकार समाज के लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कटनी जिले में भी धीरेंद्र शास्त्री के बयान का असर देखने मिला। जहां बड़ी संख्या में एकत्रित हुए वंशकार जनजागृति समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा है। एसएल वंशकार ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हम लोगों को जातिगत अपमानित किया है। क्या हम हिंदू नहीं है या इंसान नहीं है।
उनके कथन से व्यथित होकर आज हम लोगों ने अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एससी-एसटी का मामला दर्ज करने की मांग की है। वहीं, बाबा बागेश्वर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से माफ़ी मांगने की बात रखी है।
संयुक्त कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी ने बताया कि वंशकार जनजागृति समाज को द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा समाज को अपमानित करने पर उनके खिलाफ एससी-एसटी की कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।