सीएसपी ख्याति मिश्रा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कटनी में स्मैक तस्करी को लेकर कोतवाली पुलिस ने चौथी कार्रवाई करते हुए स्मैक पैडलर को हिरासत में लिया है। पकड़ी गई महिला जबलपुर से लेकर कटनी में स्मैक बेचने का काम किया करती थी। बड़ी बात ये है चारो के चारो आरोपी खिरहनी फाटक इलाके के बताए गए, जिसे स्मैक तस्करी का गढ़ भी माना जाता है।
बता दें, कोतवाली पुलिस चारो कार्रवाई खिरहनी चौकी अंतर्गत क्षेत्र में अंजाम दी है, जिसमें पहली कार्रवाई 13 अगस्त को खिरहनी फाटक के वैकट वार्ड से मोनू उर्फ संदीप निषाद से एक लाख 35 हजार रुपये कीमती नौ ग्राम स्मैक जब्त हुई थी। उसके बाद दूसरी कार्रवाई 27 अगस्त को खिरहनी चौकी अंतर्गत पुरानी बस्ती में पकड़े गए बल्ली सोनी पर करते हुए उससे डेढ़ लाख कीमती 11 ग्राम स्मैक बरामद की थी।
वहीं, तीसरी कार्रवाई 12 सितंबर को खिरहनी फाटक के वैंकट स्कूल के पास हुई। जहां धनपतिया बाई पांच ग्राम स्मैक लिए कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस ने जब्त स्मैक की कीमत 75 हजार आंकी थी। अंत में 28 सितंबर को खिरहनी फाटक निवासी अंजली निषाद को मुड़वारा स्टेशन के पास सबसे ज्यादा मात्रा में स्मैक करीब 15 ग्राम के साथ हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक, जब्त हुई स्मैक की कीमत दो लाख 25 हजार की आंकी गई है। सीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने एक महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। ये कहां से लाई इसकी पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पूर्व में पकड़ी गई स्मैक जबलपुर से आना बताई गई।
कटनी पुलिस जबलपुर में मुख्य सप्लायर का पता करने में जुटी है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रही बात खिरहनी में फैले स्मैक के कारोबार की तो उसमें लगातार कार्रवाई करते हुए उस पर पूरी तरह लगाम लगाई जा रही है। फिलहाल, अब तक पकड़े गए सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/20 के तहत प्रकरण बनाते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जा चुका है।