बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपनी ही पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में कहे गए शब्दों को लेकर उन्हें अच्छे आचरण की सीख देते हुवे सभी सांसदों से अच्छे आचरण करने की अपील तक कर दी है। बता दें कि रमेश बिधूड़ी के संसद में बोले गए अमर्यादित शब्दों के बाद देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भी उस पर खेद प्रकट किया था।
देश की संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की असंसदीय भाषा सबने सुनी और देखी। इस बयान के बाद देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी के बयान पर खेद भी प्रकट किया है। वहीं खंडवा से भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपनी ही पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सांसद पाटिल ने कहा कि जो भी सदन है, हम उसे मंदिर मानते हैं, और इतनी जनता हमे आशीर्वाद देकर वहां भेजती है। तो हर सदस्य ने अपने आचरण को देखते हुए ही व्यवहार करना चाहिए और ऐसी कोई भी बात नही बोलना चाहिए, जिससे देश की जनता के बीच गलत संदेश जाए। उनकी जो भी टिप्पणी होगी उस बात को लेकर हमारे वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह जी ने भी खेद व्यक्त किया है। हालांकि, सांसद पाटिल ने रमेश पर कार्रवाई करने को लेकर कहा कि उन पर कार्रवाई को लेकर जो भी निर्णय करना है, वह अध्यक्ष करेंगे, इसमें मैं कुछ नहीं बोल सकता।
बता दें, कि संसद में बोलते हुए दक्षिण दिल्ली से भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद से विपक्ष भाजपा पर हमलवार है और हर तरफ सांसद बिधूड़ी की भाषा पर आपत्ति जताई जा रही है। बिधूड़ी के बयान के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद भी प्रकट किया है।