धीरेंद्र शास्त्री – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
सनातन धर्म के प्रचारक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज 23 और 24 सितंबर को खंडवा जिले के हरसूद में पहुंचकर श्रीराम एवं हनुमान कथा के माध्यम से धर्म की प्रभावना करेंगे। संत बुखारदास बाबा एवं राजा हर्षवर्धन की नगरी में 23 और 24 सितंबर को हनुमान जी के परम भक्त बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी श्रीराम और हनुमंत कथा के माध्यम से भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी का चित्रण लाखों श्रद्धालुओं को कथा के माध्यम से श्रवण करवाएंगे। कथा के मुख्य यजमान प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह का परिवार होगा।
बता दें कि बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री से खंडवा में आगमन को लेकर हरसूद विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने दो माह में पांच बार मुलाकात कर आगमन का निवेदन किया था, जिसे शास्त्री जी ने स्वीकार कर लिया है।
दो दिन होगा कथा का आयोजन
23 व 24 सितंबर को हरसूद में दो दिन धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन होगा, जिसके बाद 25 सितंबर को वे बागेश्वर धाम के लिए वापस रवाना होंगे। कथा को लेकर अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। साथ ही कथा स्थल पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कथा को लेकर आदिवासी समुदाय एवं क्षेत्रवासियों में उमंग और उल्लास के साथ कोतहुलता भी है।
इस समय पर आएंगे शास्त्री
23 सितंबर को शास्त्री सुबह आठ बजे बागेश्वर धाम से चलकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से खंडवा के नागचुन हवाई पट्टी पर करीब 10 बजे तक पहुंचेंगे, जिसके बाद खंडवा शहर के मुख्य मार्गों पर आमजन द्वारा उनका स्वागत सत्कार किया जाएगा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए दोपहर करीब 12 बजे तक हरसूद पहुंचेंगे। जहां 23 और 24 सितंबर को हनुमंत कथा के साथ ही उनका दिव्य दरबार भी आयोजित होगा। कथा को लेकर 22 सितंबर को विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई।
सीएम सहित मंत्री पहुंचेंगे दिव्य दरबार
शास्त्री की आयोजित कथा में केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्य एवं लाखों की संख्या में आसपास के अन्य जिलों से श्रद्धालु पहुंचकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कर हनुमंत कथा का श्रवण करेंगे। बता दें कि हरसूद क्षेत्र के इतिहास में पहली बार चार लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के शास्त्री जी की कथा का श्रवण करने पहुंचने की संभावना है। फिलहाल, कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए भरपूर व्यवस्था की जा रही है।