पुणे के लोनावाला इलाके में भुशी बांध के पास झरने के हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. झरने में बहे सभी पांच लोगों के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए. 4 साल के लापता बच्चे का शव शाम को निकाला गया. पहाड़ी नदी में बह गया परिवार यूपी के बिजनौर का बताया जा रहा था. हादसा रविवार को हुआ. पानी के तेज बहाव के कारण एक महिला और चार बच्चों सहित 5 लोग बह गए.
Pune: five persons, including a woman, are feared drowned in a waterfall close to the backwater of bhushi dam in pune’s lonavala area मानसून के आने के बाद भुशी बांध और समीपवर्ती पवाना बांध देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इस दौरान बारिश के कारण बांध और झरने से दूर रहने की चेतावनी भी दी जाती है, लेकिन पर्यटक कई बार इस चेतावनी की अनदेखी करते हैं. यदि परिवार इस चेतावनी को नजरअंदाज नहीं करता तो हो सकता है यह घटना नहीं होती.
Five persons, including a woman, are feared drowned in a waterfall close to the backwater of bhushi dam in pune’s lonavala area क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में Sad scenes from Bhushi Dam, Lonavala, a favourite picnic spot – the entire family washed away in what looks like a flash flood. Selfie & Reels forces people to take chances pic.twitter.com/92a2UFoDxu
— Mihir Jha (@MihirkJha) June 30, 2024 भुशी बांध के पास झरने में घूमने पहुंचे थे लोग बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे में हडपसर के सैय्यद नगर के रहने वाले 16-17 लोग भुशी बांध के पास झरने में घूमने पहुंचे थे. इन्हीं में से 5 लोगों की जान गई है. भारी बारिश के कारण घटनास्थल पर जल स्तर बढ़ गया. इसके बाद वे एक पत्थर में फंस गए. धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ता गया और वे बह गए. लोनावला में हुए हादसे की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यूपी के बिजनौर में उनके गांव में भी मातम पसर गया है. परिवार के सदस्य घटना की सूचना के बाद पुणे के लिए रवाना हो गए.