सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मंडला जिले के बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ लेखपाल को साढ़े 13 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसने बिलों के भुगतान के लिए सप्लायर से रिश्वत मांगी थी। लोकायुकत की टीम ने लेखपाल को रकम लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। लोकायुक्त ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू के अनुसार अधारताल निवासी रमेश विश्वकर्मा की श्रिया आईटी नामक दुकान है। बीजाडांडी स्थित बीएमओ कार्यालय में उन्होंने कम्प्यूटर,सीसीटीवी की सप्लाई करते हुए इंस्टालेशन किया था। उसने बिल की राशि 34 हजार रुपये के लिए आवेदन किया था। बीएमओ कार्यालय में पदस्थ शरद झारिया (44) ने बिल की राशि जारी करने के एवज में 13500 रुपये रिश्वत में मांगे थे। इसकी शिकायत पीड़त ने लोकायुक्त में कर दी थी। शिकायतकर्ता ने सोमवार को जैसे ही कार्यालय पहुंचकर रिश्वत की रकम लेखपाल को दी, लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसके रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की।