Mandsaur Road Accident: दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में तीन दोस्तों सहित पिकअप चालक की मौत, एक घायल

मृतक युवक और क्षतिग्रस्त वाहन – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मंदसौर में शामगढ थाना क्षेत्र के ग्राम बर्डिया पूना से देवरी गांव के बीच बुधवार-गुरुवार की रात करीब 12 से एक बजे के बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड से आ रहे स्कॉर्पियो एमपी-14 जेडएल- 9680 के चालक ने सामने से आ रहे लोडिंग पिकअप आरजे-17 जिए-8600 को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कार्पियो सवार शंकर सिंह उम्र 25 वर्ष, गोविंद सिंह उम्र 25 वर्ष और बालू सिंह उम्र 25 तीनों निवासी भामखेड़ी तहसील गरोठ जिला मंदसौर व पिकअप चालक सूरजमल प्रजापति उम्र 37 वर्ष निवासी झालावाड़ चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, पिकअप में सवार संतोष कुमार पिता नंदलाल जैन उम्र 38 वर्ष घायल हो गया, जिसे शामगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर रेफर कर दिया गया। जहां घायल संतोष का उपचार जारी है।

शामगढ़ थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा ने बताया की स्कॉर्पियो सवार तीनों दोस्त किसी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे जबकि पिकअप चालक भवानी मंडी से मैथी दाना लेकर जावरा जिला रतलाम मंडी जा रहा था। पुलिस ने शवों को शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल के मर्चुरी रूम में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद इन्हें परिजन को सौंपा जाएगा।

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News