बालमुकुंद आचार्य व राजस्व मंत्री करण सिंह – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह मध्यप्रदेश शासन के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजा अर्चना की। जिसे पुजारी अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) द्वारा संपन्न करवाया गया।
जबकि राजस्थान के जयपुर से विधायक एवं संत बालमुकुंद आचार्य ने बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया। इस दौरान विधायक एवं संत बालमुकुंद आचार्य ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान का अध्यक्ष हूं।
उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान का यह शिवलिंग अत्यंत चमत्कारी है, जिनके दर्शन करने मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। मैं बाबा महाकाल का अनन्य भक्त हूं जो कि कई बार बाबा महाकाल के दर्शन कर चुका हूं और सिंहस्थ में लगभग डेढ़ माह बाबा महाकाल की इस नगरी में गुजर चुका हूं।
महाकाल लोक को देखकर आपने काफी खुशी व्यक्त की और बताया कि इस लोक को देखकर मैं काफी आनंदित हूं। ऐसा लगता है जैसे कि बाबा महाकाल के लिए इसे कैलाश पर्वत जैसा बनाया गया हो। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस लोक के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया और कहां कि प्रधानमंत्री जी सनातन व तिरंगे को साथ लेकर जो कार्य कर रहे हैं, इसके लिए उन्हें बधाई।
इन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा सरकार को भी महाकाल कॉरिडोर के सुंदर निर्माण के लिए बधाई दी। कहा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में ही सनातनियों के धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण हो रहा है। महाकाल लोक और महाकाल मंदिर में शिव भक्तों के लिए जो सुविधा की गई है, उसके लिए जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।