कमलनाथ और जीतू पटवारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है। इस सत्र में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मध्यप्रदेश में हुए घोटाले के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी के साथ उतरी है। इसके लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेस विधायकों को पूरी रणनीति तैयार करके दी है।
गौरतलब है कि जीतू पटवारी इस बार विधानसभा चुनाव हार गए हैं। इसलिए वह विधानसभा में मौजूद नहीं रह पाएंगे। विधानसभा की जमावट करके जीतू पटवारी एक बार फिर से अमरवाड़ा उपचुनाव में बिगुल फूंकने के लिए निकल पड़े हैं। दो से पांच जुलाई तक यहां वह गांव-गांव में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे। खास बात यह है कि इस बार उनको पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी साथ मिलेगा। कमलनाथ भी तीन दिन तक अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए प्रचार करते नजर आएंगे।
नाथ और जीतू अलग-अलग क्षेत्र में करेंगे प्रचार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो, तीन और चार जुलाई को छिंदवाड़ा जिला के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने के लिए पहुंचेंगे। पहले दिन एक बैठक में एक साथ दिखेंगे इसके बाद इन दोनों नेताओं के कार्यक्रम अलग-अलग जगह तय किए गए हैं। दोनो नेता अलग-अलग क्षेत्र में जाकर धीरन शाह के पक्ष में सभा करेंगे। छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता रहा है, इसलिए उनको धीरन शाह का साथ मिलने के बाद वोट बैंक में बढ़ोतरी की उम्मीद कांग्रेस को दिख रही है।
कमलनाथ के साथ पटवारी अमरवाड़ा में लेंगे बैठक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी दो जुलाई से पांच जुलाई तक छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के पक्ष में चुनाव प्रचार, जनसंपर्क, आमसभाओं को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। वहीं, दो जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ पटवारी सुबह 10 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से छिंदवाड़ा जायेंगे। वहां से पटवारी दोपहर 12 बजे आंचलकुंड, दोपहर एक बजे बटका हरई, दोपहर 2 बजे शिकारपुर और अपरान्ह 3 बजे शौर्य लॉन सिंगोडी जायेंगे जहां गौली चंद्रवंशी समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। पटवारी जी की शाम 6 बजे कमलनाथ से भेंट कर चर्चा करेंगे, तत्पश्चात शाम 7 बजे कमलनाथ और पटवारी शहनाई गार्डन में स्थानीय एवं बाहरी पर्यवेक्षक के साथ बैठक करेंगे।
विधानसभा सत्र से पहले पटवारी ने सरकार को घेरा
सोमवार को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ इसके पहले पीएससी के जीतू पटवारी ने सरकार को जमकर घेरा उन्होंने कहा है कि आज से मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। कांग्रेस के सभी सम्मानित विधायक एमपी बीजेपी सरकार से नीट और नर्सिंग घोटाले का हिसाब लेंगे। युवाओं का भविष्य बर्बाद करने से जुड़े हर सवाल का जवाब लेंगे। उन्होंने कहा कि नर्सिंग घोटाले के मास्टर माइंड का इस्तीफ़ा क्यों नहीं।
सरकार को बताना होगा अपने वादे क्यों नहीं किया पूरे
पटवारी ने आगे कहा कि सरकार को यह भी बताना होगा कि अपने वचन-पत्र को गीता और रामायण जैसा पवित्र बताने के बाद भी लाड़ली बहनों को 3000 प्रतिमाह, गेहूं के लिए 2700 और धान का समर्थन मूल्य 3100 क्यों नहीं दिया जा रहा? सरकार ने आज तक इस पर एक भी कदम क्यों नहीं उठाया है? बजट को लेकर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेतपत्र लाना चाहिए।
दलितों पर प्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार क्यों?
पटवारी ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार को यह भी बताना होगा कि दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मप्र में ही क्यों होने लगे? दलित महिलाओं को तालिबानी तरीके से मध्यप्रदेश में क्यों पीटा जा रहा है? दलितों के साथ अपराध और अत्याचार के मामलों में मध्यप्रदेश नंबर वन क्यों है? वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल से ट्रांस्फ़र उद्योग क्यू चल रहा हैं? क्यों मध्यप्रदेश में शराब पर अतिरिक्त वसूली कर, सरकार की ऊपरी जेब भरी जा रही है? मप्र की परिवहन चौकियों पर लूट के खुले अड्डों को लेकर अब तक भी सिर्फ बयान ही क्यों जारी हो रहे हैं?