MP Budget 2024: आज से विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत, बुधवार को पेश होगा बजट; हंगामेदार होने के आसार

एमपी विधानसभा सत्र – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें तीन जुलाई को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार के कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने इस बार सदन के लिए कई खास तैयारियां की हैं। कांग्रेस ने जहां कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है तो बीजेपी ने भी विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की है। सत्र की शुरुआत होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस बार पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के विधायकों ने चार हजार से भी ज्यादा सवाल लगाए हैं। 

हंगामेदार रहेगा विधानसभा सत्र

बता दें कि बजट 3 जुलाई को पेश किया जाएगा। विधानसभा के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उधर विधानसभा का सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। कांग्रेस नर्सिंग घोटाले, कानून व्यवस्था, बीजेपी के चुनावी वादों, गेहूं धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने जैसे मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरेगी। उधर सत्ता पक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब देने के लिए बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सदन में मौजूद रहेंगे।

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News