कमलनाथ – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश में शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार पर हमला बोला है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए सरकार से कहा कि जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू होगा। इस सत्र में मोहन सरकार साल 2024-25 के लिए तीन जुलाई को बजट पेश करेगी। यह बजट साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है।
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शीघ्र ही अपना बजट पेश करने वाली है। मैं मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को याद दिलाना चाहता हूं कि बजट में उन घोषणाओं के लिए अवश्य प्रावधान कर लें, जो उन्होंने विधानसभा चुनाव में की थी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रदेश की जनता से कई सारे वादे किए हैं, जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। हालांकि, सरकार का कहना है कि जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। एक-एक करके इन्हें पूरा भी किया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ये किए थे वादे
किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल
किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपये प्रति क्विंटल
लाड़ली बहन योजना में महिलाओं को प्रति महीने तीन हजार रुपया
घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में
पूर्व सीएम ने कहा कि यह सब वह वादे हैं जिन पर भरोसा करके जनता ने भाजपा की सरकार बनायी है। लेकिन सरकार बनने के बाद से भाजपा इन मुद्दों के बारे में कोई चर्चा नहीं कर रही है।
तीन जुलाई को आएगा मध्यप्रदेश सरकार का बजट
जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा सचिवालय ने 19 जुलाई तक चलने वाले सत्र के लिए कार्यवाही विधेयक पेश करने और प्रश्नोत्तर काल के समय की सूची विधायकों के लिए जारी कर दी है। सत्र के पहले दिन और दूसरे दिन प्रश्नोत्तर काल के बाद शासकीय कार्य होंगे, जिसमें विधेयक पेश किए जाएंगे। इसके बाद तीन जुलाई को एमपी सरकार का बजट पेश होगा। यह बजट साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है।