न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 28 Sep 2023 06: 51 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मध्य प्रदेश में तमिलनाडू के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन को लेकर दिए बयान पर विवाद जारी है। इसको लेकर भाजपा विपक्ष पर हमलावर है। अब भाजपा दिल्ली के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने सनातन को धमकी देने वालों का पुतला दहन करने का बयान दिया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने गुरुवार को हुजूर विधानसभा में गणेश आरती में शामिल हुए। यहां उन्होंने जनता से कहा कि विजयादशमी पर रावण का पुतला जलाते है। मेघनाथ का पुतला जलाते है। कुंभकरण का पुतला जलाते है। मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में सारी रामलीलाओं ने निर्णय लिया है। मैं आपसे विनती करने आया हूं। आपके रामलीला के लोगों से विनती करने आया हूं। इस बार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के साथ एक छोटा पुतला सनातनियों को धमकी देने वालो, सनातन को गाली देने वालो का भी दशहरे के दिन जलाया जाए।
भोपाल में भी सनातनियों का संकल्प :
इस बार विजयादशमी पर रावण के साथ एक और पुतला दहन
सनातन को धमकी देने वालों का , सनातन को गाली देने वालों का पुतला भी दशहरे के दिन जलाया जाएगा pic.twitter.com/w71DN4ERuG
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 28, 2023 बता दें तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को लेकर विवादित बयान दिया था। स्टालिन की पार्टी डीएमके इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। इसको लेकर अब भाजपा विपक्षी इंडिया गठबंधन पर लगातार हमले कर रहे है। उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान में सनातन को मच्छर, डेंगू, मलेरिया, कोरोना बताते हुए उसके खात्मा करने की बात कही थी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.