MP Election: विंध्य में फिर दिखी बीजेपी में बगावत, इस नेता ने छोड़ी पार्टी, BSP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव

सुभाष शर्मा उर्फ डोली – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी है। विंध्य अंचल में एक और बीजेपी नेता ने पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा का दामन थाम लिया है। माना जा रहा है कि वह बसपा की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।  

दरअसल, सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट से बीजेपी के दावेदार सुभाष शर्मा उर्फ डोली ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। डोली ने अपना त्याग पत्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और जिला अध्यक्ष को भेज दिया है। हालांकि, उन्होंने इस्तीफा देने के बाद चित्रकूट से चुनाव लड़ने का भी एलान कर दिया है। 

बीजेपी ने पहली सूची में चित्रकूट विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार को टिकट दिया है। ऐसे में टिकट के दावेदार सुभाष शर्मा नाराज थे। लिस्ट आने के बाद एक माह तक चित्रकूट में भ्रमण किया और अब पार्टी छोड़कर अन्य दल से चुनाव में उतरने का एलान किया।

बता दें कि सुभाष शर्मा 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान के दो दिन पूर्व कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा था। कांग्रेस छोड़ने की वजह उन्होंने सीनियर कांग्रेस नेता अजय सिंह से नाराजगी बताई थी।


बीएसपी से लड़ सकते हैं चुनाव

बताया जा रहा है कि सुभाष शर्मा की हाल ही में बीएसपी से नजदीकियां बढ़ी है और वह जल्द ही बीएसपी में शामिल होंगे। सुभाष शर्मा का कहना है कि बीजेपी में अब अहम आ चुका। ऐसे व्यक्ति को टिकट दी है जो पांच में चार चुनाव हार चुके हैं, उन्हे फिर चित्रकूट में थोपा गया। जबकि चित्रकूट विकास से काफी पीछे है। ऐसे में चित्रकूट के जनता की मांग पर वो अन्य दल से चुनाव लड़ेगे और जीतेगे भी, बीजेपी की जमानत तक जब्त होने की बात कही है।

You can share this post!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News