सुबह में थे केजरीवाल के साथ, शाम को बीजेपी ने दे दिया टिकट
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची के जारी होने के बाद भी बीजेपी ने केजरीवाल की पार्टी आप को झटका दिया था. दरअसल, इस लिस्ट में बालाघाट ज़िले की लांजी से राजकुमार कर्राहे का नाम था. इस नाम चर्चा इसलिए हुई क्योंकि बीजेपी का टिकट मिलने से कुछ घंटे पहले तक वह आप के नेता के तौर पर पहचाने जाते थे. बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में बालाघाट ज़िले की लांजी से राजकुमार कर्राहे का नाम देखकर सभी चौंक पड़े, ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने से चार घंटे पहले तक राजकुमार अरविंद केजरीवाल की पार्टी यानी आम आदमी पार्टी के सदस्य थे. यहां तक कि इलाके में उनके पोस्टर भी आम आदमी पार्टी वाले ही लगे हुए थे. इस पोस्टर में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी तस्वीर नजर आ रही है.