अखिल भारतीय गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी को भाजपा ने अमरवाड़ा से प्रत्याशी बनाया – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से अखिल भारतीय गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक मनमोहन शाह की बेटी मोनिका बट्टी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। 19 सितंबर को मोनिका बट्टी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, तब से ही कायास लगाए जा रहे थे कि भाजपा मोनिका को टिकट दे सकती है। मोनिका को अमरवाड़ा से प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने कमलनाथ के गढ़ में बढ़ा दांव खेला है।
गोंडवाना पार्टी का अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव है। 2003 में यहां से मनमोहन शाह बट्टी विधायक रह चुके हैं। कोरोना काल में उनका निधन हो गया था। जिसके बाद उनकी बेटी मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना के अध्यक्ष बनने के बाद उसे संभाल रही हैं। मोनिका के भाजपा की सदस्यता लेने के बाद उनकी पुरानी पार्टी के नेता नाराज हैं। नए अध्यक्ष ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष मानने से मना कर दिया है। साथ ही पिता का फोटो लगाकर वोट मांगने की कोशिश करने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है। भागोंपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष झमकलाल सरेयाम सहित अन्य नेताओं ने बट्टी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मानने से इनकार कर दिया। सरेयाम ने कहा था कि वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ही नहीं। मोनिका अकेले ही भाजपा में गई हैं। उनके साथ पार्टी का एक भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बीजेपी में नहीं गया है। भारतीय गोंडवाना पार्टी का मोनिका शाह से कोई संबंध नहीं है।
पिता की फोटो की यूज तो करेंगे एफआईआर
भारतीय गोंडवाना पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष झमकलाल सरेयाम ने कहा था विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सहित सभी सात सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। यदि मोनिका बट्टी ने भागोंपा के संस्थापक बट्टी का फोटो का इस्तेमाल किया तो पार्टी विरोध करेगी। स्वर्गीय बट्टी उनकी प्रॉपर्टी नहीं हैं। फोटो लगाने पर एफआईआर भी दर्ज कराएंगे। बीजेपी पर हमारे नेता मनमोहन शाह बट्टी की हत्या के आरोप लगे हैं। ऐसे लोगों से हमारा दूर तक संबंध नहीं है। मोनिका के जाने से गोंडवाना आंदोलन न रुका है न ही रुकेगा।