मध्यप्रदेश का नाम हो चुका है ‘घोटाला प्रदेश’
‘‘बेरोजगार महापंचायत’’ में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलनों के नाम पर नौटंकी करते हुए सूबे में करोड़ों रुपये का निवेश लाने का झूठा दावा करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान एक लाख नौजवानों को रोजगार देने की घोषणा करते हैं, लेकिन वह राज्य सरकार के खाली पद भर दें, वही काफी है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की बीजेपी सरकार के राज में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे में पंचायत से मंत्रालय तक भ्रष्टाचार का तंत्र विकसित कर दिया गया है. कमलनाथ ने बीजेपी सरकार के राज में 250 घोटालों का आरोप लगाया और कहा कि इन गड़बड़ियों के चलते मध्यप्रदेश का नाम ‘घोटाला प्रदेश’ हो चुका है.